IT'S OFFICIAL.. BHUSHAN KUMAR ANNOUNCES SAROJ KHAN BIOPIC… #BhushanKumar [#TSeries] announces biopic on legendary choreographer #SarojKhan… Further developments will be announced soon. pic.twitter.com/y4rLFepfvK
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2021
सरोज खान ने 80 के दशक के शुरूआत में श्रीदेवी के गाने ‘मैं नागिन तू सपेरा’ (नगीना) और ‘हवा हवाई’ (मिस्टर इंडिया) पर अपनी कोरियोग्राफी के कारण अधिक लोकप्रियता हासिल की। तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सरोज खान ने संजय लीला भंसाली की ‘डोला रे डोला’ ‘देवदास’, माधुरी दीक्षित अभिनीत ‘तेजब’ और ‘ये इश्क’ 2007 की ‘जब वी मेट’ सहित कुछ यादगार गीतों को कोरियोग्राफ किया था।
सलमान खान ने की थी मदद
सरोज खान एक बेहतरीन कोरियोग्राफर थीं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया। इस बात का खुलासा खुद सरोज खान ने एक इंटरव्यू में किया था। सरोज खान ने कहा था कि जब वह काम नहीं कर रहे थे तो सलमान खान ने उनकी मदद की थी।
बता दें कि कोरियोग्राफर सरोज खान की निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही थी। सरोज खान ने बेहद कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। कोरियोग्राफर ने दशकों तक अपने डांस के बलबूते फिल्मी दुनिया में अपना सिक्का जमाए रखा था। हालांकि अभी सरोज खान की बायोपिक में उनका किरदार कौन सी एक्ट्रेस निभाने वाली है। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल सरोज खान की बायोपिक पर उनके बच्चों ने खुशी जताई है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!