भूमि पेडनेकर को मेकअप करना काफी पसंद है और इंस्टाग्राम पर उनकी कई ब्यूटी वीडियो भी हैं, जो इसे सच साबित करती हैं। इंस्टाग्राम पर भूमि की कई ब्यूटी वीडियो हैं जो आपने भी देखी होंगी और इंस्पायरिंग हैं। तो जब स्टार ने कहा कि उन्हें एक ब्यूटी ट्रेंड है जो बिल्कुल पसंद नहीं है और हम इसके बारे में और जानना चाहते हैं। तो अगर आप भी क्यूरियस हैं, तो आप सही जगह पर हैं। चलिए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं।
भूमि को नहीं पसंद है ये ब्यूटी ट्रेंड
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनको कौन सा ब्यूटी ट्रेंड सबसे कम पसंद है तो उन्होंने कहा, मुझे जो ट्रेंड पसंद नहीं वो है डार्क, पतली ब्रो। 90 के दशक में पतली आई ब्रो काफी मशहूर थी और शुरुआती 2000 में भी। साथ ही यह ट्रेंड अब वापस आ रहा है और कई इंफ्लूएंसर स्किनी आई ब्रो को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।

भले ही भूमि को ये ट्रेंड अच्छा नहीं लगता है लेकिन फिर भी उन्हें ये ट्रेंड ट्राई करना पड़ा है क्योंकि वह एक एक्ट्रेस हैं और रोल के मुताबिक उन्हें अपना लुक चेंज करना होता है। हालांकि, फिर भी वह हमेशा ही बहुत ही खूबसूरत लगती हैं फिर चाहे उन्हें कोई ट्रेंड पसंद हो या नापसंद हो। साथ ही एक्ट्रेस की नैचुरली फ्लफी ब्रो हैं।
वहीं अगर आप स्किनी आइब्रो लुक ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए आप सिरोना का ब्लिंक एंड ग्लो फेशियल रेजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस ध्यान रखें कि आप अपनी ब्रो को सही से शेव करें।
ये है भूमि का पसंदीदा ब्यूटी ट्रेंड

जब भूमि से पूछा गया कि उनका पसंदीदा ब्यूटी ट्रेंड कौन सा है तो इस पर भूमि ने कहा, एक ट्रेंड जो मुझे पसंद है वो है अनकेंप्ट ब्रो ये एक्टर की जिंदगी को काफी आसान बना देती है। आइब्रो का नैचुरली बढ़ना और उसकी कम थ्रेडिंग और शेपिंग करना किसी भी चेहरे को नैचुरली खूबसूरत बनाता है। साथ ही बहुत अधिक ब्रो प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करना भी लुक को नैचुरल बनाता है। यह तो सच है कि भूमि अपने पसंदीदा फ्लफी ब्रो ट्रेंड में वाकई बहुत ही शानदार लगती हैं।
अपनी ब्रो को लेकर पर्टीकुलर हैं भूमि

भूमि ने कहा कि वह अपनी ब्रो को फ्लीक पर रखना पसंद करती हैं। भूमि को बोल्ड ब्रो लुक भी काफी पसंद हैं और वह इसे स्ट्रॉन्ग कन्टूर के साथ पेयर करती हैं। भूमिल ने कहा, ”जब मैं अपनी आंखों को कंसील करती हूं और उस पर टिंट लगाती हैं तो मुझे अपनी ब्रो काफी अच्छी लगती है।”
मैं तो भूमि के मोस्ट और लीस्ट फेवरिट ब्यूटी ट्रेंड से पूरी तरह से सहमत हूं। मोटे, बुशी और सिंपल ब्रो वाकई बहुत खूबसूरत लगते हैं।