फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और स्क्रिप्ट राइटर हर्ष लिंबचिया (Harsh Limbachiyaa) की शादी को 4 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों अपनी पर्नसल और प्रोफेशनल लाइफ काफी खुशी-खुशी बिता रहे हैं। भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं और वो नए साल में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। उन्होंने हाल ही में बेहद मजाकिये तरीके से अपने मां बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी। हालांकि अब भारती ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अलग-अलग ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो के जरिए भारती अपने फॉलोअर्स को बता रही हैं कि आखिर वह मां बनकर कितनी खुश हैं। वीडियो शेयर करते हुए भारती सिंह ने कैप्शन में लिखा, “मां बनने वाली हूं, बहुत मजा आ रहा है मम्मी बनने में।” भारती के इस वीडियो को फैन्स और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स काफी पसंद कर रहे हैं।
आप भी देखिए ये वीडियो –
वहीं इसी बीच भारती का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारती से जब पैपराजी ने ‘बेटा या बेटी’ होने पर सवाल किया तब उन्होंने एक टूक जवाब देकर हर किसी की बोलती बंद कर दी। यहां देखें वीडियो…
बता दें, 37 साल की भारती ने एक डमी बेबी हाथ में लेकर कहा था, ”मैं नेशनल टीवी पर एक अनाउंसमेंट करने जा रही हूं। 2020 में यह बेबी फेक है, लेकिन 2021 में यह रियल हो जाएगा।” उनके इस स्टेटमेंट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भारती 2021 या 2022 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इसी बीच भारती सिंह ने अपने वेट लॉस से सभी को हैरान कर दिया। लेकिन अब वो अपनी जिंदगी के एक नए फेज में जल्द ही प्रवेश करने वाली हैं। भारती अगले साल यानी 2022 में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
जानकारी के मुताबिक, भारती की प्रेग्नेंसी को पांच महीने हो चुके हैं और अप्रैल में उनकी डिलीवरी डेट है. हाल ही में भारती सिंह ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत सी बातें शेयर की हैं। भारती सिंह बताती हैं कि शुरुआती वक्त में उनकी फैमिली ने किसी से भी प्रेग्नेंसी न्यूज शेयर करने से मना किया था, इसलिए चार महीने पूरे होने पर उन्होंने गुड न्यूज सबके साथ शेयर की।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स