कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और सेलिब्रिटी हर्ष लिंबाचिया का नाम टीवी इंडस्ट्री के यंग पेरेंट्स में शामिल है। कपल ने साल 2022 में बेटे लक्ष्य लिंबाचिया को जन्म दिया था और अब ये दोनों अपने बेटे के साथ अकसर सोशल मीडिया पर बेटे के साथ अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
लाफ्टर क्वीन भारती सिंह जहां भी जाती हैं लोगों के चेहरों पर मुस्कान ले आती हैं। सबको हंसाने वाली भारती अब रियल लाइफ में मदरहुड के सफर को एंजॉय कर रही हैं। भारती का बेटा गोला एक साल का हो गया है। भारती और हर्ष के लिए यह पल बेहद खास है।

गोला के पैदा होने के बाद से ही भारती बहुत खुश हैं। उसके पास मुस्कुराने की एक और वजह है। वैसे भारती और हर्ष के बेटे का नाम लक्ष्य सिंह लिंबाचिया है। लेकिन भारती प्यार से अपने बेटे को ‘गोला’ बुलाती हैं। भारती ने गोला के बर्थडे पर उनके लिए फोटोशूट कराया था।

फोटोशूट में गोला बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। पहली फोटो में गोला टोकरी में बैठे और हाथ में लाल रंग का गुब्बारा लिए नजर आ रहे हैं। इसे पकड़कर गोला काफी खुश नजर आ रहा है।

इस फोटो से साफ है कि गोला अब एक साल का हो गया है। बाकी तस्वीरों में गोला शेफ के रोल में नजर आ रहे हैं। गोला की ये फोटोज किसी का भी दिल जीत सकती हैं।

भारती ने इस फोटो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखा है। भारती ने लिखा है – “हैप्पी फर्स्ट बर्थडे, ढेर सारा प्यार बाबू, हमारी तरह बड़े हो जाओ”।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स