ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bharti Singh, Harsh Limbachiyaa, NCB, Bharti Singh Drugs Case, bharti singh and haarsh limbachiyaa get bail

गांजा रखने पर गिरफ्तार भारती सिंह और उनके पति हर्ष को विशेष अनुरोध पर मिली जमानत

मुंबई के स्पेशल NDPS कोर्ट ने कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के बाद उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) को जमानत दे दी है। भारती सिंह और हर्ष के घर में NCB ने गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया था।
दरअसल, भारती सिंह और हर्ष से NCB ने पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया और स्पेशल कोर्ट में पेश किया। यहा कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। और जैसे ही किसी व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है तो वो व्यक्ति बेल के लिए एप्लीकेशन डाल सकता है। इसी के चलते भारती सिंह और हर्ष की जमानत याचिक कोर्ट में डाली गई थी। उनके विशेष अनुरोध पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर दोनो पति-पत्नी को शर्तों के साथ जेल से रिहा कर दिया है।

आपको बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानि कि NCB ने एक पेडलर की निशानदेही पर बीते शनिवार 21 नवंबर के दिन कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर, प्रोडक्शन हाउस सहित तीन जगहों पर रेड की थी। इस रेड के दौरान भारती सिंह के घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। वहीं ये बात भी सामने आई है कि खुद भारती और हर्ष ने एनसीबी के सामने ये बात कबूल की है दोनों गांजा का सेवन (Bharti Singh Drugs Case) करते थे।

https://hindi.popxo.com/article/bharti-singh-drugs-old-tweet-viral-people-troll-in-hindi-920055

ड्रग्स केस में भारती और हर्ष का नाम आने से जहां उनके फैन्स को करारा झटका लगा है, वहीं कई बड़े सेलिब्रिटी भीर हैरत में हैं। पॉप्पुलर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान ये भारती सिंह की गिरफ्तारी मामले में कहा, ड्रग्स का सेवन शराब के सेवन की तरह आम हो गया है और अगर यह ऐसे ही चलता रहा तो पूरी इंडस्ट्री खराब हो जाएगी। संजय दत्त को देखो। उन्होंने दुनिया के सामने कबूल किया कि ड्रग्स लेते थे। इससे बड़ा और क्या उदाहरण होगा? इसीलिए अपनी गलती स्वीकारो और ड्रग्स छोड़ने की कसम खाओ। इस केस के लिए तुम्हें कोई फूलों का गुलदस्ता देने नहीं आएगा।’
बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड से जुड़े ड्रग्स मामले में अब तक कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। इसी शुरुआत सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से हुई और इसके बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स जैसे कई नाम के सामने आए हैं।
https://hindi.popxo.com/article/ncb-arrest-bharti-singh-drugs-case-news-in-hindi

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

23 Nov 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT