‘भाभी जी घर पर हैं’ की ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे पति से हुईं अलग, शादी के 19 साल बाद टूटा घर
‘भाभी जी घर पर हैं’ एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे यानि कि आप सभी की चहेती अंगूरी भाभी शादी के 19 साल बाद अपने पति पीयूष पुरी से अलग हो गई हैं। शुभांगी और पीयूष की एक बेटी भी है जोकि 18 साल की है। एक्ट्रेस ने हाल ही में इसकी पुष्टि की है और बताया है कि वह एक साल से पति से अलग रह रही हैं और उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ का दर्द भी बयां किया है।
शुभांगी ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ”करीब एक साल हो गया है, हम साथ नहीं रह रहे हैं। पीयूष और मैंने अपनी शादी बचाने की बहुत कोशिश की। आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती एक मजबूत शादी की नींव है।”

शुभांगी अत्रे के तलाक की वजह
शुभांगी ने कहा, “हमें एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को सुलझा नहीं सकते और इसलिए हमने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपने निजी जीवन और करियर पर ध्यान देने का फैसला किया।” एक्ट्रेस के लिए इस फैसले तक पहुंचना आसान नहीं था।
शुभांगी आगे कहती हैं, ”मेरा परिवार मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम सभी अपने परिवार को अपने आसपास रखना चाहते हैं। लेकिन कुछ नुकसान की मरम्मत नहीं हो सकती है। इतने सालों के रिश्ते का टूटना मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से अपना असर डालता है।”
बेटी की साथ करेंगे परवरिश
हालांकि, अलग होने के बावजूद शुभांगी और उनके पति अपनी 18 साल की बेटी की साथ में परवरिश करेंगे। शुभांगी और पीयूष ने फैसला किया है कि वे अपनी 18 साल की बेटी आशी के लिए कोई दुश्मनी नहीं रखेंगे। क्योंकि उसे मां और पिता दोनों का प्यार मिलना चाहिए। वह अपनी मां के साथ रहती है और उसके पिता हर रविवार को उससे मिलने आते हैं।

‘कसौटी जिंदगी की’ से हुई करियर की शुरुआत
बता दें, अंगूरी भाभी के रूप में अपनी भूमिका के बाद, शुभांगी अत्रे एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं और घर-घर की चहेती बन गईं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी।
- शहनाज गिल और सुनील शेट्टी की थिएटर में मिलने वाले पॉपकॉर्न से जुड़ी बातचीत है मजेदार, करेंगे रिलेट
- एकदम बजट फ्रेंडली है अनन्या पांडे का DIY स्किन केयर टिप्स, आप भी कर सकते हैं फॉलो
- स्मृति ईरानी को मॉडलिंग की इन Pics में मुश्किल है पहचानना, पहले ऐसी दिखती थीं केंद्रिय मंत्री
- केले से बने ये 3 हेयर मास्क करें ट्राई, बाल हो जाएंगे हेल्दी और स्मूद
- उर्फी जावेद को मिल गया है हमसफर! फोटो शेयर कर बताया रिलेशनशिप का स्टेटस