ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bhabhi ji Ghar Par Hai में नेहा पेंडसे को विदिशा श्रीवास्तव ने किया रिप्लेस, कही ये बात

Bhabhi ji Ghar Par Hai में नेहा पेंडसे को विदिशा श्रीवास्तव ने किया रिप्लेस, कही ये बात

नेहा पेंडसे के भाभी जी घर पर हैं शो को छोड़ने को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आने के बाद अब आखिरकार ये है मोहब्बते एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव ने आखिरकार ये कंफर्म किया है कि वह इस मशहूर फिक्शन शो में भाभी का किरदार निभाने वाली हैं। वह इस किरदार को निभाने को लेकर काफी उत्साहित हैं और वह इस किरदार को अपने ही तरीके से निभाने वाली हैं।

विदिशा ने एक लीडिंग डेली से बात करते हुए कहा, ‘यह एक बहुत ही अच्छी ऑपरचुनिटी है और साथ ही एक चैलेंज भी है। मुझे यकीन है कि प्रोड्यूसर ने इस फिल्म के लिए कई एक्ट्रेस के ऑडिशन लिए होंगे। लेकिन मुझे एक रात के अंदर फाइनलाइज कर लिया। भाभी जी घर पर हैं मेरे करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट है और हो सकता है कि ये मेरे लिए आज तक का सबसे बड़ा ब्रेक हो। मेरे मामले में स्लो एंड स्टेडी विन द रेस वाली कहावत एकदम सही बैठती है। मेरी मेहनत रंग ला रही है’।

उन्होंने आगे कहा, यह मेरे लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन मैं अनीता भाभी अपने अंदाज में प्ले करूंगी। वैसे तो ये कॉमेडी में मेरा डेब्यू है और मैं बिना किसी प्रेशर के इसमें कूद रही हैं। मैं मुझे मिले इस नए मौके को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे अनीता भाभी के रूप में पसंद करेंगे।

विदिशा ने आगे कहा भले ही ये मेरे कंट्रोल में नहीं है कि दर्शक मुझे पसंद करेंगे कि नहीं लेकिन अनीता भाभी के रूप में मैं इस लेगेसी को खूबसूरती से आगे लेकर जाऊंगी। नेहा के रिप्लेसमेंट के लिए पिया अलबेला एक्ट्रेस शीन दास और स्त्री एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी को भी कंसीडर किया गया था। लेकिन अंत में ये रोल विदिशा को मिला है और हम उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को वह इस रोल में पसंद आएंगी।

ADVERTISEMENT
25 Feb 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT