ADVERTISEMENT
home / Uncategorized
Best Vegan Hair Care Products

बालों पर एनिमल प्रोडक्ट वाली चीजें नहीं करना चाहतीं है इस्तेमाल तो ट्राई करें ये वीगन हेयर केयर प्रोडक्ट्स

आजकल के समय में पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के प्रति पहले से ज्यादा जागरूक और सतर्क हुए हैं। बालों के लिए नुकसानदेह केमिकल-बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करने के बजाय, वे अब नेचुरल हेयर केयर प्रोडक्ट चुन रहे हैं, जो बालों को ज्यादा मजबूत और पहले से ज्यादा घना करते हैं। नये जमाने के यूजर्स उन चीजों को खरीदने से बच रहे हैं, जिनका परीक्षण जानवरों पर किया गया है या जिन्हें जानवरों के अंगों से बनाया गया है। इसके बजाय यूजर्स अब प्रोडक्ट्स की खरीददारी में प्रकृति से जुड़ाव को तवज्जो दे रहे हैं, चूंकि वे नेचर के प्रति अधिक सेंसटिव हुए हैं। इसी के चलते यहां हम आपको कुछ ऐसे हेयर-प्रॉडक्ट्स के बारे में बता रहे है जो क्रुएलिटी फ्री और पूरी तरह से वीगन यानि शाकाहारी हैं।

बेस्ट वीगन हेयर केयर प्रोडक्ट्स Best Vegan Hair Care Products in Hindi 

MyGlamm सुपरफूड शैंपू और कंडीशनर

हमारे बालों को शैंपू करना इतना ताज़ा मज़ा पहले कभी नहीं रहा! हर बार जब आप अपने बाल धोते हैं तो इस पैशनफ्रूट इन्फ्यूज्ड शैम्पू को आजमाएं और महसूस करें कि आप एक ट्रॉपिकल वेकेशन पर हैं। शैंपू और कंडीशनर के कॉम्बो पैक में प्याज के बीज के मोरिंगा ऑयल का अर्क, जड़ों को गहराई से पोषण देती है, उन्हें उत्तेजित करती है और बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है। मोरिंगा, एक शक्तिशाली सुपरफूड, बालों को बिना सुखाए मजबूत और सिल्की बनाता है। इसकी खासियत ये है कि वीगन है और पराबैन, ग्लूटन, सल्फेट और क्रूएलिटी फ्री है। ये सुपरफूड हेयर केयर कॉम्बो पैक 474 रुपये में उपलब्ध है।

प्लम ऑलिव एंड मैकाडामिया मेगा मॉइस्चराइजिंग हेयर मास्क

प्लम त्वचा और बालों की देखभाल करने वाली एक कंपनी है जो अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई प्रकार के वीगन/शाकाहारी और पशु-मुक्त उत्पाद पेश करती है। ये अपने सभी प्रोडक्ट्स में ग्रीन टी रेंज के सामानों का बहुत अधिक उपयोग करते हैं। इनका ऑलिव और मैकाडामिया नट हेयर मास्क केवल एक बार प्रयोग करने के बाद ही असाधारण असर दिखाता है। यह कंपनी पर्यावरण की हिफाजत में काफी योगदान करती है। क्योंकि जब आप उनकी प्लास्टिक की बोतल उन्हें री-साइकिल के लिए लौटाते हैं, तो कंपनी की ओर से आपको शॉपिंग क्रेडिट मिलता है। इसकी कीमत 875 रुपए है।

सूर्या ब्रासिल की कंप्लीट न्यू नेचुरल हिना हेयर केयर रेंज

सूर्य ब्रासिल एक ग्लोबल ब्रांड है जो कलरिंग और बालों की देखभाल के लिए वीगन, नैचुरल और क्रएलिटी-फ्री व्यापक विकल्प पेश करता है। इसमें मेंहदी क्रीम, पोस्ट कलरेशन शैम्पू और पोस्ट-कलर कंडीशनर शामिल हैं। इसका जैविक ब्राजीलियाई अर्क विशेष रूप से भारतीय बाल और स्कैल्प के लिए बनाया गया है।  यह अर्क बालों को उचित पोषण और प्राकृतिक चमक देता है। शैम्पू और कंडीशनर यह सुनिश्चित करते हैं कि हिना हेयर केयर लंबे समय तक चले। ये कई कलर एवं शेड्स में उपलब्ध हैं। चूंकि इसमें अमोनिया या इसका कोई डेरिवेटिव मौजूद नहीं है, जैसे कि इथेनॉलमाइन, डायटेनोलामाइन, या ट्राईथेनॉलमाइन, इसलिए मेंहदी क्रीम केमिकल-फ्री अनुभव की गारंटी देती है। अमेजन जैसे ऑनलाइन स्टोर पर नेचुरल हिना हेयर केयर 2320 रुपए की शुरुआती कीमत के लिए पेश किया गया है।

ADVERTISEMENT

सोलफ्लॉवर रीठा कोकोनट मिल्क शैम्पू बार सोप

बालों की देखभाल करने वाले अन्य उत्पादों के विपरीत, यह हेयर क्लींजर प्लास्टिक बोतल के बजाय बार सोप यानी साबुन के रूप में बेचा जाता है। यह पर्यावरण और परिवहन दोनों के अनुकूल है। इस सल्फेट-मुक्त शैंपू में केवल वीगन/शाकाहारी और स्थानीय सामग्री का उपयोग किया जाता है। यह ऑयली या कॉम्बो बालों के लिए सबसे उपयुक्त है क्योंकि यह आसानी से स्कैल्प पर मौजूद अतिरिक्त तेल और चिकनाई से छुटकारा दिलाता है। 100 फीसद नेचुरल और सिंथेटिक फ्रेंगरेंस से मुक्त इस सोप बार की कीमत 149 रुपए है।

बड्स एंड बेरीज चावल पानी और चिया बीज शैंपू

इसमें चावल के पानी और चिया  बीज के लाभकारी गुण मौजूद होते हैं, जो कि स्कैल्प और बालों के लिए पोषण के बेहतरीन स्रोत हैं। यह शानदार मलाईदार शैंपू प्रयोग में बेहतरीन झाग पैदा करता है जो यूज करने वाले को सफाई का रोमांचकारी अनुभव प्रदान करता है। इस शैंपू के इस्तेमाल से बाल घने और स्वस्थ होने के साथ-साथ मजूबत भी होते हैं, चूंकि इससे बालों को बेहतर पोषण मिलता है। एक बार धोने के बाद, बाल 120 घंटे तक मुलायम और बाउंसी बने रहते हैं। चूंकि यह वीगन/शाकाहारी है और सल्फेट्स, पैराबेन्स, सिलिकोन और थैलेट्स से मुक्त है, इसलिए सभी प्रकार के बालों में इसका उपयोग कर सकते हैं। यह 349 रुपए में उपलब्ध है।

जानिए बालों में अंडा और दही लगाने के 10 फायदे 
दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये DIY होममेड हेयर मास्क रेसिपी
अगर आपके बाल भी हैं कर्ली तो स्टाइलिश लुक के लिए जरूर ट्राई करें पाइनएप्पल बन हेयरस्टाइल

09 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT