ADVERTISEMENT
home / फैशन
इन 11 तरह की Sleeves में आपके Arms दिखते हैं Slim

इन 11 तरह की Sleeves में आपके Arms दिखते हैं Slim

आपकी Body कितनी भी Slim और shaped हो, लेकिन अगर arms toned या पतली नहीं होती हैं तो कई Dresses carry करने में आपको Hesitation होती है या मज़ा नहीं आता है।  जिम जाकर घंटो मेहनत करके भी toned arms पाना इतना आसान नहीं है, काफी समय लगता है! लेकिन परेशान होने की कोई बात नहीं है Ladies! क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी Styling tips देंगे, जो आपकी arm’s को Minutes में पतला दिखाएगीं। वैसे तो ब्रोंजर (मकेअप) और खड़े होने के तरीके (पॉस्चर या pose) से arms पतली लग सकती हैं, लेकिन आप हमेशा तो ऐसा नहीं कर सकतीं। इसलिए सही Style और Fit के कपड़े और Accessories अगर आप सही तरह से पहनेंगी, तो चुटकियों में आपकी आउट ऑफ शेप arms परफेक्ट लगने लगेंगी। चलिये जानते हैं क्या हैं वो जादूई टिप्स!!

1. Sleeve की लंबाई का रखे ध्यान

01
चुटकियों में पतली arms चाहिए हो, तो 3/4th स्लीव्स सबसे अच्छा Option नहीं है। क्योंकि ये आपकी forearms पर खत्म होती हैं, जो अधिकतर arms का पतला हिस्सा होता है। ये स्लीव्स arms को पतला दिखाने के साथ ही उन्हें लंबा भी दिखाती हैं। लेकिन ख्याल रखें कि Sleeves  टाइट या फिटेड ना हो (और cap स्लीव्स से भी दूर रहें); और हल्के कलर के मुक़ाबले डार्क कलर arms को पतला दिखाते हैं। Western के साथ इंडियन वियर दोनों पर ही ये स्लीव लेंथ फबती है। इसी तरह loose फुल स्लीव भी आप पहन सकती हैं। यहां से खरीदें

2. सही शॉर्ट स्लीव स्टाइल चुनें

02अगर आप छोटी स्लीव्स पहनना चाहती हैं तो boxy या loose स्लीव पहनें और अगर ऐसी स्लीव आप boxy टॉप के साथ पहनेंगी तब भी arms पतली लगेंगी। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि आप arms को ज़्यादा चौड़े शेप से कवर कर देती हैं – या फिर ऐसी स्लीव चुनें जो बॉडी से दूर जाती हुई हों (जैसे शॉर्ट butterfly स्लीव), ताकि कंधे बड़े लगेंगे और उनके मुक़ाबले arms पतली लगने लगेंगी। आप Cut-Out या split स्लीव्स भी आज़मा सकती हैं। यहां से खरीदें     

3. रोल-अप स्लीव्स स्टाइल

03स्लीव की रोल-अप स्टाइल – यानी जब आप Sleeves को ऊपर मोड़ सकती हैं या आउटफिट की स्लीव का Pattern ही ऐसा हो – आरामदायक होने के साथ ही ये arms को पतला भी दिखाती हैं। यहां से खरीदें

ADVERTISEMENT

4. Structured स्लीव्स है सही

04जैसे boxy शॉर्ट स्लीव्स या tailored ब्लेज़र व जैकेट्स आपको स्मार्ट लुक देने के साथ ही arms को भी पतला दिखाते हैं। यहां से खरीदें

5. Raglan स्लीव्स

05ऐसी स्लीव्स जो Neck-line से Extend हो रही हो (जैसे raglan स्लीव्स), वो arms को लंबा दिखाती हैं जिससे वो पतली भी लगने लगती हैं। Casual लुक के लिए ये बहुत बढ़िया स्टाइल है। यहां से खरीदें

6. Sheer फ़ैब्रिक को कहें हां

06अगर आप छोटी स्लीव्स या स्लीवलेस नहीं पहनना चाहती हैं तो transparent या sheer फ़ैब्रिक की loose स्लीव बेस्ट Option है! ये आपकी arms को शो करेगी भी और नहीं भी 😉 यहां से खरीदें

7. Draped स्टाइल

07जैसे batwing या पोंचो स्टाइल बड़ी आसानी से आपकी arms को पतला दिखा देती हैं! यहां से खरीदें

ADVERTISEMENT

8. कलर का कमाल

08कलर Block Sleeves या Vertical  stripes पल में आपकी arms को लंबा और पतला दिखाने का दम रखते हैं। Monochrome आउटफिट भी बढ़िया ऑप्शन है। यहां से खरीदें

9. सही नेकलाइन से बनेगी बात

09Toned arms नहीं है तो इसका ये मतलब नहीं है कि आप स्लीवलेस नहीं पहन सकती हैं! अगर आपके आउटफिट की नेकलाइन सही है तो आप स्लीवलेस भी पहन सकती हैं – जैसे V-नेक ड्रेस/टॉप या मोटे स्ट्रेप का हॉल्टर टॉप या embellished नेकलाइन आउटफिट – इनसे आपकी collar bone और नेकलाइन हाइलाइट होगी, जिससे ध्यान आपके arms की तरफ नहीं जाएगा। यहां से खरीदें

10. जरूरत है थोड़ी Smartness की

10अगर आप अपनी arms को लेकर conscious होती हैं, तो ऐसे कपड़े पहने जो लोगों का ध्यान वहां ना ले जाएं। जैसे सिम्पल टॉप के साथ आप नीचे Interesting प्रिंट या ब्राइट कलर की स्कर्ट या लोअर पहन सकती हैं। यहां से खरीदें

11. सही से करे accessorize

11पतले bracelet या स्किनी bangles आपकी arms को छोटा और पतला दिखाते हैं। आपकी कलाई और bracelet के बीच में gap होना चाहिए क्योकि ये arms को स्लीक और slender दिखाता है; इसलिए फिटेड bracelet या घड़ियाँ ना पहनें। यहां से खरीदें तो अब अपनी arms के प्रति conscious होना छोड़ कर, सही आउटफिट और स्टाइल से लगे fabulous diva…हमेशा!! ☺ यह भी पढ़ें: ये 16 Adorable Bras आपको कराएंगी Feel Good! यह भी पढ़ें: GoForPants: अब Dress छोड़ पहनें Pants..Parties में भी!  

ADVERTISEMENT
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT