शादी और सगाई के मौके हर लड़की के लिए बेहद खास होते हैं। अपनी ज़िंदगी के इन खास दिनों में वो सबसे ज्यादा खूबसूरत लगना चाहती हैं। हो भी क्यों न! शादी में आए सभी मेहमानों से लेकर दूल्हे तक, सभी की निगाहें सिर्फ दुल्हन पर जो टिकी होती हैं। फोटोग्राफर भी अपने कैमरे में दुल्हन की हर अदा को कैद कर लेना चाहता है। ऐसे में दुल्हन के मेकअप में हुई छोटी सी चूक भी शादी का पूरा एलबम और वीडियो बिगाड़ कर रख सकती है। कुछ ब्यूटी पार्लर दुल्हन का रंग साफ दिखाने के चक्कर में चेहरे को इतना गोरा बना देते हैं कि हाथ और चेहरे के रंग में ज़मीन- आसमान का अंतर नज़र आने लगता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि दुल्हन का मेकअप एक्स्ट्रा फेयर नहीं, बल्कि नेचुरल स्किन से मेल खाता हुआ होना चाहिए।
ये ब्राइडल मेकअप टिप्स आपकी शादी के लुक को बना देंगे और भी खास
अगर आप कानपुर शहर में हैं या फिर आपकी शादी कानपुर से होने वाली है और आप अपने ब्राइडल मेकअप के लिए एक परफेक्ट ब्यूटी सैलून की तलाश में हैं तो अब आपको और कन्फ्यूज़ होने की ज़रूरत बिलकुल नहीं है। हम आपके लिए लेकर आए हैं कानपुर शहर के 10 बेस्ट मेकअप स्टूडियो की लिस्ट, जो इस तलाश को खत्म करने में आपकी मदद करेंगे।
वीएलसीसी ब्यूटी, हेयर, स्किन केयर सेंटर – VLCC Beauty, Hair, Skin Care Centre
पर्सनैलिटी आइकाॅन – Personality Ikon Kanpur
रीवैंप ब्यूटी प्लैनेट – Revamp Beauty Planet
लाॅरियल आर सैलून – Loreal R Salon
पर्सनैलिटी आइकाॅन – Personality Ikon Kanpur
इमेज सोर्सः Facebook (Lakme Saloon Kanpur)
लैक्मे भारत का एक जाना- माना ब्रांड है। अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता के लिए लैक्मे ब्रांड कई सालों से कस्टमर्स का पसंदीदा ब्रांड बना हुआ है। पूरे भारत में लैक्मे के कई ब्यूटी सैलून हैं, जो लड़कियों का खूबसूरत ब्राइडल मेकअप करते आए हैं। इन्हीं में से एक है कानपुर शहर के तिलक नगर में स्थित लैक्मे सैलून। यहां का ब्राइडल मेकअप आपकी नेचुरल खूबसूरती को खोने नहीं देता, बल्कि उसे और भी ज्यादा उभार देता है। अगर आपको अपनी शादी में सिंपल और एलिगेंट मेकअप करवाना है तो लैक्मे इसके लिए परफेक्ट है।
पता : आभा नर्सिंग होम के पास, तिलक नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश
इमेज सोर्सः Instagram (Supriyawrites)
वैसे तो कानपुर शहर काफी बड़ा नहीं है, फिर भी अगर आपका वेडिंग वेन्यू गुमटी, स्वरूप नगर या फिर पीरोड के आस- पास है तो आप मोतीझील के पास बने चुंग ली ब्यूटी पार्लर से अपना मेकअप करवा सकती हैं। यहां की पॉपुलर मेकअप आर्टिस्ट हैं सोफिया। आप चाहें तो फेसबुक पर भी इनके ब्राइडल मेकअप के कई सैंपल्स देख सकते हैं। फेसबुक पर इनके पेज का नाम सोफिया ब्राइडल्स (Sophia Bridals) है। यहां सोफिया अपनी तैयार की हुई कई ब्राइड्स की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस पार्लर में आपके चेहरे, रंग और पर्सनैलिटी के हिसाब से ब्राइडल मेकअप किया जाता है। यकीन मानिए, सोफिया का मेकअप आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगा। यहां के एयर ब्रश मेकअप का मेरा खुद का अनुभव है, जो 15 से 20 घंटे तक टस से मस भी नहीं होता। फिर चाहे आप अपनी विदाई में कितना भी क्यों न रोएं।
पता : मोतीझील के पास, अशोक नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश
दुल्हन बनने वाली हैं तो ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें ब्राइडल लुक्स के लेटेस्ट ट्रेंड्स
इमेज सोर्सः Facebook (Kaya Beauty Studio)
अगर आप कानपुर में किदवई नगर की तरफ रहती हैं या फिर आपका वेडिंग वेन्यू वहां पर है तो आपके लिए काया ब्यूटी स्टूडियो एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां की खासियत है हाई डेफिनिशन मेकअप (HD Makeup)। ज्यादातर ब्राइड्स यहां से हाई डेफिनिशन मेकअप करवाती हैं। फेसबुक पर Kaya Beauty Studio के नाम से इनका पेज भी है। आप चाहें तो तसल्ली के लिए यहां से तैयार हुई बाकी दुल्हनों का लुक भी चेक कर सकती हैं।
पता : 128/52 के ब्लॉक किदवई नगर, मिक्की हाउस रोड, किड्जी स्कूल के सामने, कानपुर, उत्तर प्रदेश
इमेज सोर्सः Instagram (Geetanjali Saloon)
ब्यूटी और मेकअप स्टूडियो के मामले में गीतांजलि सैलून एक बड़ा ब्रांड है। पैन इंडिया में इनके पूरे 90 आउटलेट्स हैं। लगभग 2500 स्टाइलिस्ट और प्रोफेशनल्स इनके सैलून में काम करते हैं। 30 साल पुराने गीतांजलि सैलून ने कुछ समय पहले अपना एक आउटलेट कानपुर में भी खोला है और आते ही यह शहरवासियों के बीच छा गया है। यहां का ब्राइडल मेकअप काफी क्लासी और एलिगेंट होता है। आप चाहें तो यहां पर किसी हल्की- फुल्की पार्टी से लेकर इंगेजमेंट और ब्राइडल मेकअप तक करा सकती हैं।
पता : प्रिमेसिस नंबर 113/168, फर्स्ट फ्लोर, स्वरूप नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश
इमेज सोर्सः Facebook (VLCC Kalyanpur)
गीतांजलि सैलून की तरह ही वीएलसीसी भी इंडिया में एक जाना- माना नाम है। कानपुर में आपको इनके 3 अलग- अलग आउटलेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां इनका एक इंस्टिट्यूट भी है, जो छात्रों को ब्यूटी और न्यूट्रिशन की क्लासेज़ देता है। हो सकता है कि ये बाकी सैलून के मुकाबले आपकी जेब पर थोड़ा भारी पड़े लेकिन आप यहां से कभी निराश होकर नहीं जाएंगे। बात करें यहां के ब्राइडल मेकअप की तो वह काफी नेचुरल लुकिंग होता है। हेयर स्टाइलिंग के मामले में भी इनका कोई जवाब नहीं। अगर आपकी शादी नज़दीक है तो वीएलसीसी को अपने ब्राइडल मेकअप के लिए चुन सकती हैं।
पता: (1) नागेश्वर टॉवर, 7/190, माता स्वरूपरानी रोड, खलासी लाइन, कानपुर, उत्तर प्रदेश
(2) 13/388, सिविल लाइंस, परमट रोड, कानपुर, उत्तर प्रदेश
(3) H – 1034, आवास विकास- 1, बगिया क्रॉसिंग रोड, केशवपुरम, कल्याणपुर, कानपुर, उत्तर प्रदेश
सेलिब्रिटीज़ के बीच बढ़ रहा ‘नो मेकअप सेल्फी’ का क्रेज़, बिना मेकअप दिखती हैं कुछ ऐसी
इमेज सोर्सः Facebook (Loreal R Saloon)
लॉरियल भी अपने आप में एक बड़ा और प्रतिष्ठित ब्यूटी ब्रांड है। इनके प्रोडक्ट्स थोड़े महंगे ज़रूर होते हैं मगर बेहद विश्वसनीय होते हैं। कानपुर शहर के स्वरूप नगर इलाके में आपको इनका आउटलेट मिल जाएगा। इनका इसी नाम से फेसबुक पर पेज भी है। लाॅरियल आर सैलून की खासियत इनका नेचुरल ब्राइडल मेकअप है।
पता : नादरी बाजार बिल्डिंग, 113-166, स्वरूप नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश
इमेज सोर्सः Instagram (Personalityikon)
कानपुर शहर के बड़े और फेमस पार्लर्स में से एक है पर्सनैलिटी आइकाॅन। ये न सिर्फ ब्यूटी और मेकअप की सुविधाएं प्रदान करते हैं बल्कि जिम के ज़रिए आपकी पर्सनैलिटी को भी उभारने की कोशिश करते हैं। इनकी खुद की एक वेबसाइट भी है, जिसमें इनके द्वारा दी जा रही सभी सर्विसेज़ और उनके दाम की पूरी जानकारी उपलब्ध है। इनके ब्राइडल मेकअप की रेंज 10 हज़ार से शुरू होकर 20 हज़ार तक जाती है। वहीं सगाई व अन्य मौकों के लिए इनके रेट इससे कहीं कम है। यहां से आप अपना पार्टी मेकअप 3500 रुपए से 5000 रुपए तक में करवा सकती हैं। इस पैकेज में साड़ी ड्रेपिंग, हेयर स्टाइलिंग और नेल पेंट भी शामिल है।
मेकअप से आज़ादी चाहती हैं ये एक्ट्रेसेज़, शेयर की ‘नो मेकअप’ सेल्फी, देखें तस्वीरें
पता : 117/ H-1/ 342, मॉडल टाउन, पांडु नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश
इमेज सोर्सः Facebook (Meenakshi Dutt Makeovers Kanpur)
बात जब बड़े मेकअप आर्टिस्ट की आती है तो उनमें एक नाम मीनाक्षी दत्त का भी शामिल होता है। मीनाक्षी दत्त कई फोटोशूट्स, टेलीविज़न शोज़, म्यूजिक वीडियोज़, फैशन शोज़, लॉन्चेज़ और टीवी टॉक शोज़ के लिए काम करती रहती हैं। यही वजह है कि उन्हें मेकअप क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। दिल्ली, चंडीगढ़, आगरा, अमृतसर जैसे कई बड़े शहरों के बाद इन्होंने कानपुर में भी अपना आउटलेट खोला है। कुल मिला कर इन सभी शहरों में इनके 8 आउटलेट्स हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां का ब्राइडल मेकअप आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगा।
पता : 120/500, गोविंद नगर रोड, जे.के. मंदिर के पास, लाजपत नगर, नारायण पुरवा, कानपुर, उत्तर प्रदेश
लाइट स्किन टोन के लिए ग्लिटर आई मेकअप – Glitter Eye Makeup For Light Skin Tone
इमेज सोर्सः Instagram (RRITZ BeautyfyingStudio&Salon)
अगर आप चाहती हैं कि शादी के दिन आपके होने वाले पति आपको देखकर दिल थामकर बैठ जाएं, तो रिट्ज ब्यूटिफाइंग स्टूडियो से बेहतर और कुछ भी नहीं है। यहां का मेकअप इतना सटीक और परफेक्शन के साथ होता है कि देखने वाला दुल्हन को बस देखता ही रह जाए। इनका अपना एक फेसबुक पेज भी है, जहां पहले तैयार हो चुकी दुल्हन की तस्वीरों को देखकर आप तसल्ली भी कर सकती हैं। इनकी तस्वीरों में आपको दुल्हन के मेकअप से पहले और बाद के लुक भी देखने को मिल जाएंगे, जिससे आप इनके हुनर का बखूबी अंदाज़ा लगा सकती हैं।
पता : नागेश्वर टॉवर, फ्लोर- 1, माता स्वरूपरानी रोड, खलासी लाइन, स्वरूप नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश
इमेज सोर्सः Facebook (Revamp Beauty Planet)
कानपुर के गुमटी प्लाजा के पास बना रीवैंप ब्यूटी प्लैनेट भी शहर के पॉपुलर पार्लर्स में से एक है। यहां का ब्राइडल मेकअप काफी शार्प और खूबसूरत होता है। दुल्हन के हर नैन- नक्श को बड़ी ही बारीकी से उभारना इनकी खासियत है। इनके हेयर स्टाइल भी काफी खूबसूरत होते हैं, जो दुल्हन की पसंद और पर्सनैलिटी को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं।
पता : 118/75, जागृति एंटरप्राइज़ बिल्डिंग, नसीमाबाद रोड, गुमटी प्लाजा के पास, गुमटी नंबर- 5, कौशलपुरी, दर्शनपुरवा, कानपुर, उत्तर प्रदेश
फैशन डिजाइनर सब्यसाची के ब्राइडल फोटोशूट में दुल्हनों का बोल्ड अंदाज़ देख चौंक जाएंगे आप
टोनर और एस्ट्रिंजेंट के बीच में ऐसे करें फर्क