ADVERTISEMENT
बेंटोनाइट क्ले (Bentonite Clay), नैचुरल क्ले होती है, जिसका टेक्सचर फाइन और सॉफ्ट होता है। जब आप इसे पानी के साथ मिलाते हैं तो इसकी पेस्ट बन जाती है। कुछ लोग इस पेस्ट का इस्तेमाल मेडिकल और कॉस्मेटिक बेनेफिट के लिए करते हैं। जैसे कि रैश या फिर मुहांसों के लिए या फिर हेयर मास्क के तौर पर। त्वचा पर मौजूद अशुद्धियों को, जैसे कि तेल या टॉक्सिन आदि को हटाने के लिए लोग बेंटोनाइट क्ले का इस्तेमाल करते हैं। बेंटोनाइट क्ले का कई तरह के स्किन प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कुछ लोग इसे अपने खाने या फिर पेय पदार्थों में भी इस्तेमाल करते हैं क्योंकि ये पाचन संबंधी परेशानी और टॉक्सिन को निकालने में मदद करता है।
बेंटोनाइट क्ले को लेकर बहुत तरह की रिसर्च हुई हैं लेकिन इन्हें जानवरों या फिर सेल मोडल्स पर किया गया है। हालांकि, फिर भी इस पर अधिक रिसर्च की जानें की ज़रूरत है। इस लेख में आपको बेंटोनाइट क्ले के त्वचा के लिए फायदों और इसके फेस पैक का इस्तेमाल कैसे करें के बारे में बताएंगे।
बेंटोनाइट क्ले फेस मास्क (Bentonite Clay Face Mask) ड्राई स्किन वालों के लिए बेहद लाभकारी होता है। रिसर्च की माने तो यदि आपकी स्किन ड्राई है तो ये कुछ ही दिनों में आपको सकारात्मक नतीजा देता है। बेंटोनाइट क्ले मास्क आपकी त्वचा के ऊपर एक लेयर बना देता है जो अधिक समय तक आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है। हालांकि, रिसर्च में ये भी दावा किया गया है कि इसके लिए आपको नियमित रूप से बेंटोनाइट क्ले फेस मास्क को अपनी त्वचा पर लगाना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको इसका नतीजा नहीं दिखाई देगा।
साथ ही, आपको सही मात्रा में ही इसे चेहरे पर लगाना होगा नहीं तो इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी तत्वचा पर हो सकता है।
रोजाना अपने कामों के बीच हम भूल जाते हैं कि हमारी त्वचा कितनी तेजी से डेटोरिओरेट हो रही है। खासतौर पर हमारे चेहरे की त्वचा नियमित रूप से धूल-मिट्टी और प्रदूषण के संपर्क में आने के कारण खराब हो रही है। वैज्ञानिकों की माने तो हमारे आस-पास प्रदूषित पदार्थ हैं, और मर्करी और लेड जैसे टॉक्सिन हैं। हमारी फेशियल स्किन इन टॉक्सिन को रिटेन कर लेती है, जिससे हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचता है।
बेंटोनाइट क्ले मास्क असरदार तरीके से इन टॉक्सिन पदार्थों को त्वचा से बाहर निकालने में मदद करता है। वैज्ञानिकों की भाषा में बात करें तो बेंटोनाइट क्ले में नेगेटिवली चार्ज पार्टिकल होते गहैं। जब आप इसे अपनी त्वचा पर लगाते हैं तो ये नेगेटिवली चार्ज पार्टिकल हानिकारक टॉक्सिन के साथ बाइंड हो जाते हैं क्योंकि वो पॉजिटिव चार्ज होते हैं। नेगेटिव और पॉजिटिव चार्ज एक दूसरे को आकर्षित करते हैं और एक दूसरे के साथ जुड़ जाते हैं और जब आप मास्क को हटाते हैं तो हार्मफुल टॉक्सिन भी बाहर निकल जाते हैं, जिससे आपकी त्वचा स्वस्थ बनी रहती है।
इन फायदों के अलावा भी बेंटोनाइट फेस मास्क के बहुत से फायदे होते हैं। ये एक्ने को दूर करता है और इसमें एंटी बैक्टीरियल प्रोपर्टी होती हैं जो एक्सेस ऑयल को बाहर निकालता है। साथ ही अपनी एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टी की वजह से ये आपकी त्वचा संबंधी बहुत सी परेशानियों को भी दूर करता है।
आप बहुत ही आसानी से घर पर बेंटोनाइट फेस मास्क बना सकती हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच बेंटोनाइट क्ले पाउडर को एक बाउल में डालना है और 2-3 चम्मच पानी और गुलाब जल की कुछ बूंदे डालकर अच्छे से मिलाना है। इसे तब तक मिक्स करें जब तक आपको क्ले जैसा मिक्सचर ना मिल जाए। आप चाहें तो इसमें शहद, नींबू, एप्पल साइडर विनेगर आदि भी डाल सकते हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
29 Jun 2021
ADVERTISEMENT