यह तो हम सभी जानते हैं कि अंगूरों का इस्तेमाल वाइन बनाने के लिए किया जाता है। इस दौरान अंगूर के बीजों को निकाल दिया जाता है। इन्हीं बीजों में विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, जो आमतौर पर हर तरह की स्किन टाइट के लिए बहुत ही अच्छा होता है। साथ ही ये बहुत ही लाइटवेट होता है और इस वजह से लगाने के बाद आपको अजीब भी नहीं लगता है। अंगूर के इन्ही बीजों से ग्रेपसीड ऑयल (Grape Seed Oil Benefits) बनाया जाता है।
त्वचा पर इस तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर आपको निखरी ग्लोइंग और स्मूथ स्किन (Skin) मिलती है। साथ ही ये मुहांसे आदि को भी दूर करने में मदद करता है। तो चलिए आपको ग्रेप सीड ऑयल (Grape Seed Oil) के कुछ कमाल के फायदों के बारे में बताते हैं।
त्वचा के लिए ग्रेपसीड ऑयल के फायदे – Benefits of Grape seed Oil in Hindi
मुहांसों के लिए उपयोगी
इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टी हैं, जो आपके चेहरे पर होने वाले मुंहासे से आपको निजात दिलाने में मदद करते हैं। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कैरियर ऑयल की तरह कर सकते हैं, या फिर आप इसे अपनी पसंद के किसी तेल में मिलाकर भी लगा सकते हैं। समय के साथ-साथ यह चेहरे पर होने वाले मुंहासों के निशानों को भी हल्का करने का काम करता है।
त्वचा को दे इलास्टिसिटी
यदि आप नियमित रूप से ग्रेप सीड ऑयल को अपनी त्वचा पर लगाते हैं, तो आपकी त्वचा को इसके गुण मिलते हैं। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन ई और सी भी आपकी त्वचा को मिलता है, जो आपकी त्वचा को अधिक एफिशिएंट बना देता है। इस वजह से आपकी स्किन को बहुत ही सॉफ्ट करने का काम करता है और साथ ही त्वचा को इलास्टिसिटी भी देता है।
एजिंग के साइन करे कम
फैटी एसिड के अलावा ग्रेप सीड ऑयल में फॉलीफिनोल्स, भी होता है, जो ना केवल समय से पहले होने वाली एजिंग को दूर करता है बल्कि साथ ही सूरज के कारण होने वाली पिगमेंटेशन को भी हटाता है और मुंहासों के निशानों को भी दूर करता है। ग्रेपसीड ऑयल में नेचुरल एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टी भी होती हैं, जो आपके पोर्स को टाइट करता है और फाइन लाइन्स और झुर्रियों को भी कम करता है।
अब जब आप ग्रेपसीड ऑयल के इन फायदों के बारे में जान गई हैं, तो आज ही इसे अपने ब्यूटी रूटीन में एड कर लें और अपनी त्वचा को निखार दें।
POPxo की सलाह: MyGlamm ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।