home / एंटरटेनमेंट
alia bhatt

आलिया भट्ट के पहले इन 6 सेलेब्स ने भी पैप्स के हद क्रॉस करने पर दिखाया है अपना गुस्सा

आलिया भट्ट ने अपने घर के अंदर तक जूम करके तस्वीर क्लिक करने के लिए नाराजगी जताते हुए इसे अपनी प्राइवेसी का हनन बताया है। दरअसल दो कैमरामैन ने एक्ट्रेस के घर के पड़ोस वाली बिल्डिंग की छत से एक्ट्रेस की तस्वीरें उस वक्त खींची जब वो अपने लिविंग रूम में रिलैक्स कर रही थी। एक्ट्रेस ने इस बात को सारी हदें क्रॉस होने वाली बताई हैं और इसके लिए मीडिया और पैपराजी की क्लास भी लगाई है। हालांकि पैप्स द्वारा तस्वीर क्लिक करने की ये जरूरत पहले भी हद से ज्यादा बढ़ी हैं और पहले भी इसके लिए कई सेलेब्स ने इन्हें अपने- अपने तरीके से रोका भी है। देखिए- 

जब अनुष्का-विराट की बेटी वामिका की फोटो हुई थी लीक

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बेटी के जन्म के बाद पैपराजी और मीडिया से रिक्वेस्ट की थी। इसके बाद भी जब एक्ट्रेस की बेटी की तस्वीरें क्रिकेट स्टेडियम में क्लिक कर वायरल की गई तो एक्ट्रेस ने इस बात पर काफी नाराजगी जताई थी। वामिका की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करने पर अनुष्का शर्मा को आया गुस्सा, ऐसे किया रिएक्ट

जया बच्चन ने कई बार जताया है ऐतराज

जया बच्चन ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार पैपराजी से कहा है कि उनकी तस्वीरें बिना उनसे पूछे न क्लिक करें। हालांकि वेटरन एक्ट्रेस की ये बात सबको समझ नहीं आती है। एक बार तो जया बच्चन ने पैपराजी को कहा भी था, प्लीज डोंट क्लिक माई पिक्चर। आपको इंग्लिश नहीं आती है क्या? आगे उन्होंने ये भी कहा था कि ऐसे लोगों को तो नौकरी से निकाल देना चाहिए। 

तापसी ने ली थी पैप्स की क्लास

तापसी पन्नू से जब एक इवेंट पर पहुंचते ही पैप्स ने तस्वीरों के लिए कहना शुरू तो किया तो किसी ने उन्हें ये कहा था कि हम बहुत देर से इंतजार कर रहे हैं। इसपर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि यार मुझे क्यों डांट रहे हो? इसमें मेरी क्या गलती है? मेरेको क्यों सुना रहे हो? मुझे जो बोला गया है वो मैं कर रही हूं। जब पैप्स के बीच से किसी ने कहा कि उनका ये मतलब नहीं था तो एक्ट्रेस ने कहा भी, हमेशा एक्टर की ही गलती होती है। तापसी पन्नू ने ली पैपराजी की क्लास, हाथ जोड़कर कहा एक्टर ही हमेशा गलत होता है

ADVERTISEMENT

विराट कोहली के कमरे से वीडियो हुआ वायरल

अगर आपको लगता है कि प्राइवेसी का आक्रमण केवल तस्वीरों तक ही सीमित है, तो आप गलत हैं! पिछले साल विराट कोहली के होटल रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के क्राउन पर्थ में ठहरे हुए थे जब होटल के कर्मचारियों ने उनके कमरे का वीडियो बना लिया था। इस घटना पर विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी साझा की थी।

जब तैमूर ने कहा पैप्स को स्टॉप

करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर को क्लिक करना उनके जन्म के बाद से ही पैप्स का फेवरेट काम रहा है। हालांकि सैफ और करीना ने हमेशा इसे हल्के फुल्के अंदाज में लिया है, लेकिन फिर भी कई बार पैपराजी तैमूर को भी परेशान करने लगते हैं। ऐसे ही एक मौके पर खुद तैमूर ने पैप्स को बस करने के लिए कहा था। 

सारा हो गई थी नाराज

इसी तरह के एक मौके पर सारा अली खान की फोटो लेने के लिए हड़बड़ाए पैप्स से धक्का लग गया था और ये बात एक्ट्रेस को इतनी नापसंद आई थी कि उन्होंने पोज करने से साफ मना कर दिया था और ये भी कहा था कि आप लोग धक्का मारते हैं।

22 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text