ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
Beauty Lessons From Aishwarya

ऐश्वर्या राय के लेटेस्ट लुक्स से लें सकते हैं ये 4 ब्यूटी लेसन

आइफा, कान्स या करण जौहर की पार्टी में मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय के ब्यूटी लुक्स याद रहने वाले थे। एक्ट्रेस के इन लुक्स को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि मेकअप पसंद लोग ऐश्वर्या के इन लुक्स से के तरह के ब्यूटी लेसन ले सकते हैं। और ये ऐसे लेसन हैं जिन्हें महिलाएं हर तरह के आउटफिट के साथ यूज कर सकती हैं।  

1. एवरग्रीन है रेड लिप्स

साभार- इंस्टाग्राम

ब्लैक आउटफिट के साथ ऐश्वर्या ने रेड लिप्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था। एक्ट्रेस के हाल के तीन लुक्स ऐसे हैं जहां उन्होंने आइफा के लिए ब्लैक, डॉक्टर्स के एक इवेंट के लिए व्हाइट और करण जौहर के बर्थडे बैश के लिए गोल्डन आउटफिट के साथ रेड लिप कलर फ्लॉन्ट किया है। 

2. स्लीक, शाइनी बाल हमेशा दिखते हैं गॉर्जियस

साभार- इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय ने कान्स में हॉट पिंक कलर में सूट सेट स्टाइल किया था और इस लुक के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को स्लीक स्टाइल में खुला रखा था। एक्ट्रेस का ये हेयरस्टाइल कई तरह के आउटफिट के साथ स्टनिंग दिखता है और एक्ट्रेस इस तहर का हेयरलुक अक्सर अपनाती हैं।

3. शिमर लिड्स और ब्लैक लाइनर

साभार- इंस्टाग्राम

इस लुक में एक्ट्रेस ने अपने आईलिड के लिए बहुत लाइट शिमर आईशैडो यूज किया है। एक्ट्रेस के आई मेकअप में शाइन तो है, लेकिन ये बहुत सटल है और पूरी तरह से एलीगेंट दिख रहा है। एक्ट्रेस ने इसे क्लासिक ब्लैक विंग्ड लाइनर के साथ लगाया है और ये एक ऐसा लुक है जो हर तरह के आउटफिट का साथ अच्छा दिखता है।

ADVERTISEMENT

4. गॉर्जियस दिखता है ग्लास स्किन

साभार- इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय का ये मेकअप लुक इस बात का प्रूफ है कि एक्ट्रेस किसी भी मेकअप ट्रेंड को पूरी शालीनता और खूबसूरती के साथ अपना सकती हैं। ऐक्ट्रेस ने रोज गोल्ड शिमरी, शाइनी हाई फैशन गाउन के साथ अपने मेकअप को भी शाइनी ग्लॉस दिया है। एक्ट्रेस ने वायरल स्किन ट्रेंड ग्लास स्किन लुक अपनाया है।

मेकअप से ग्लास सिक्न लुक के लिए जरूरी है कि स्किन मेकअप के पहले अच्छी तरह हाइड्रेटेड हो और बेस तैयार करते हुए लिक्विड फाउंडेशन में एक ड्रॉप हाइलाइटर डालकर भी ग्लास जैसी स्किन फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

10 Jun 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT