नवरात्रि के लिए ब्यूटी केयर रूटीन – Navratri Beauty Guide in Hindi
स्टीम
पोर्स को खोलने के लिए अच्छी स्टीम बहुत ही असरदार तरीका है क्योंकि आमतौर पर आपके पोर्स को जरूरी अटेंशन नहीं मिल पाता है। स्टीम लेने से आपकी त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं। इस वजह से नवरात्रि के अलावा किसी भी त्योहार से पहले आपको हफ्ते में एक बार स्टीम जरूर लेना चाहिए। ये ना केवल आपके चेहरे को ग्लो देगा बल्कि साथ ही स्किन केयर के प्रोडक्ट भी अच्छे से आपकी त्वचा द्वारा सोख लिए जाएंगे।
डीप क्लींज
एक बार आपने स्टीम कर लिया है तो अब बारी है त्वचा को डीप क्लींज करने की। डर्ट और पॉल्यूशन के साथ-साथ आपके द्वारा किए जाने वाले मेकअप की वजह से आपकी त्वचा डल हो जाती है और नवरात्रि पर आप अपनी त्वचा को डल तो बिल्कुल नहीं देखना चाहेंगी। तो अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए डीप क्लींजिंग करना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आप आपकी त्वचा को सूट करने वाले फेस क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
हफ्ते में 2 बार करें एक्सफोलिएट
डेड स्किन सेल के बिल्डअप के कारण त्वचा बहुत ही लाइफलेस लगती है। इस परेशानी से छुटकारा पाने का बेस्ट तरीका है, एक्सफोलिएशन। इस वजह से आपको हफ्ते में कम से कम दो बार तो अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना चाहिए। इससे आपको ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन मिलेगी।
मॉइस्चराइज करना ना भूलें
हाइड्रेट स्किन सबसे अच्छी लगती है। मॉइश्चराइजेशन आपकी त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। इस वजह से यदि आप नेचुरल ब्यूटी लवर हैं, तो अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करना ना भूलें। भले ही आपकी त्वचा ऑयली क्यों ना हो लेकिन तब भी आपको अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज जरूर करना चाहिए।
अपनी आंखों के नीचे के हिस्से पर दें ध्यान
डार्क या फिर पफी अंडर आई आपके लुक को डल और थका हुआ बनाते हैं। भले ही आप अपने चेहरे का कितना ही ख्याल क्यों ना रखते हों लेकिन अपनी आंखों को भूल जाना बहुत ही बड़ी गलती है। ऐसे में यदि आप फेस्टिवल सेल्फी में बेस्ट लगना चाहते हैं तो आपको अपनी आंखों के नीचे के एरिया का भी ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आप बर्फ या फिर खीरे के टुकड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं।