आपकी क्लोसेट एक ऐसी चीज है, जिसे आप रोज खोलते हैं और रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी कई बार हम अपनी क्लोसेट को साफ करने से बचने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे में अपनी ब्यूटी क्लोसेट को साफ करना एक मुश्किल काम हो सकता है लेकिन हम यहां आपके लिए ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने ब्यूटी क्लोसेट को साफ कर सकती हैं और आपको यह काम बहुत मुश्किल भी नहीं लगेगा।
टिप 1 – सबसे पहले क्लोसेट में सारा सामान निकाल लें
सबसे पहले अपनी क्लोसेट का सारा सामान बाहर निकाल लें। जैसे कि आपके कपड़े, जूते और एक्सेसरी आदि यहां तक कि अपने स्कार्फ, बेल्ट और सॉक्स भी। इससे आपका प्रोसेस काफी आसान बन जाएगा क्योंकि आप अपनी क्लोसेट को सेट करने का प्लान बना सकते हैं और सामान को रखने का एक तरीका भी डिसाइड कर सकती हैं।
टिप 2 – अपनी क्लोसेट में मौजूद सभी चीजों को सोर्ट कर लें
ऐसे कपड़े जो अब आपको फिट नहीं आते हैं या फिर आपने सालों से नहीं पहने हैं उन्हें बाहर निकाल लें। साथ ही उन चीजों को भी बाहर निकाल लें जो फट गए हों या फिर जिन पर निशान हो। हालांकि, अगर कोई चीज आपको काफी पसंद है तो उसे रहने दें लेकिन बाकि कपड़े जो अब आपको पसंद नहीं है या फिर फिट नहीं आते हैं, उन्हें आप डोनेट कर सकती हैं या फिर सेल कर सकती हैं।
इसके बाद अपने शूज और एक्सेसरीज के साथ भी ऐसा ही करें। जो चीजें खराब हो गई हैं उन्हें बाहर निकाल दें। हालांकि, अगर आपको कोई चीज बहुत पसंद है तो उसे रख लें और बाकि चीजों को डोनेट या फिर सेल कर दें या फिर दोस्तों या परिवार में किसी को दे दें।
टिप 3 – जिन चीजों को साफ करने की जरूरत हैं उन्हें साफ कर लें
इसमें आपकी ड्रॉवर के मिरर को साफ करना भी शामिल है और इसके बाद उन चीजों को ऑर्गेनाइज करें, जिन्हें ऑर्गेनाइज करने की जरूरत है। कपड़ों को उनकी जगह पर रखें और जूतों को अपनी जगह पर रखें। इसके बाद रूम एक्सेसरी जैसे कि मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, नेल पोलिश और ज्वेलरी को उनकी अपनी जगह पर रखें ताकि जब आपको उसकी जरूरत हो तो आपको आसानी से मिल जाए।
टिप 4 – अपनी लॉन्डरी का ध्यान रखें
इसमें आपके हैंपर, कपड़े धोना और उन्हें सुखाना आदि शामिल है। अपनी क्लोसेट को साफ करना एक बहुत ही अच्छा आइडिया है अगर आप बाद में अपने ऐसे कपड़ों की लॉन्डरी रती हैं, जिनका आपने काफी वक्त से इस्तेमाल नहीं किया है। अगर आपके पास ऐसे कोई कपड़े हैं, जिन्हें ड्राई क्लीनिंग की जरूरत है तो उन्हें ड्राई क्लीनिंग के लिए दें। इसके बाद एक्सपायर हो चुके मेकअप या लोशन आदि चीजों को भी क्लोसेट से बाहर कर दें।
टिप 5 – आपके क्लोसेट की अन्य चीजों को भी साफ कर लें
इसमें क्लोसेट के फ्लोर को वैक्यूम करना और साफ-सफाई करना शामिल है। अगर आपकी क्लोसेट में ऐसी चीजें हैं, जिन्हें डस्टिंग की जरूरत हैं तो उनकी डस्टिंग कर लें। इसके बाद ड्रॉवर में अपने मेकअप को ऑर्गेनाइज करें और सब चीजों को उनके हिसाब से रखें। अगर आपके पास सामान ज्यादा है और वो आपके कंटेनर में नहीं आ पा रहा है तो बचे हुए सामान को किसी अन्य बॉक्स में रख लें। इस दौरान अपने मेकअप, मेकअप ब्रश और हेयर ब्रश को साफ करना न भूलें।