हम सभी जानते हैं कि नारियल पानी बहुत ही स्वादिष्ट होता है और सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि ये बालों और त्वचा के लिए कितना लाभकारी होता है? वैसे ये तो सच है कि नियमित रूप से नारियल पानी (Coconut Water) पीने से आपकी स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है लेकिन साथ ही यदि आप इसका सही तरह से इस्तेमाल करें तो ये बाहरी रूप से भी त्वचा और बालों के लिए लाभकारी हो सकता है। अगर आपको हमारी बात पर भरोसा नहीं हो रहा है तो हम यहां आपके लिए नारियल पानी के कुछ DIY हैक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर ट्राी कर सकती हैं। बस ऐसा करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
ड्राई स्किन के लिए फेशियल मिस्ट
यदि आपकी त्वचा ड्राई और सेंसिटिव है तो नारियल पानी आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। नारियल पानी ड्राई स्किन को नरिश और मॉइश्चराइज करता है क्योंकि इसमें कई नैचुरल शुगर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। आप चाहें तो अपना फेशियल मिस्ट बना सकते हैं। इसके लिए नारियल पानी लें और उसमें गुलाब जल मिलाएं और दोनों को मिक्स को करके स्प्रे बोतल में डाल लें। आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद के किसी एसेंशियल ऑयल को भी मिक्स कर सकते हैं।
ब्रेकआउट्स के लिए फेस पैक
नारियल पानी में स्किन-ब्राइटनिंग और हीलिंग प्रोपर्टी जैसे कि विटामिन सी और अमीनो एसिड आदि होता है और स्टडी के अनुसार नारियल पानी में एंटीमाइक्रोबायल प्रोपर्टी होती है, जो आपको मुहांसों से लड़ने में मदद करता है। एक्ने के लिए इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको नारियल पानी को हल्दी और चंदन के साथ मिलाकर मोटी पेस्ट बना कर एक्ने-प्रोन स्किन पर लगाना चाहिए। आप इस मास्क को अपने चेहरे के प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं और इससे आपकी स्किन का अपीयरेंस बेहतर होता है।
हेयर फॉल के लिए हेयर मसाज
नारियल पानी झड़ते हुए बालों के लिए के लिए काफी अच्छा होता है क्योंकि ये ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और साथ ही आपको सही नरिश्मेंट देता है। नारियल पानी से मसाज करने के बाद ही हेयर वॉश करें क्योंकि इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और साथ ही हेयर फॉलिसेल्स भी मजबूत होते हैं और बालों का झड़ना कम होता है। साथ ही ये फ्रिजी बालों के लिए भी लाभकारी होता है। इसकी हाइड्रेटिंग प्रोपर्टी आपके बालों को स्मूद, सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। साथ ही ये नैचुरल कंडीशनिंग एजेंट होते हैं। इसके अलावा नारियल पानी बिल्कुल भी ग्रीसी नहीं होता है और इस वजह से इसे साफ करना भी आसान होता है।
डैंड्रफ के लिए
नारियल पानी में नैचुरल एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टी होती हैं जो इची स्कैल्प, डैंड्रफ और स्कैल्प से संबंधित अन्य इंफेक्शन का भी इलाज करता है। यदि आप नारियल पानी का वॉटर रिंज की तरह इस्तेमाल करते हैं तो इसकी तैयारी आपको हेयर वॉश से पहले करनी होगी। इसके लिए नारियल पानी को एप्पल साइडर विनेगर को एक बाउल में मिक्स कर लें। बालों को शैंपू और कंडीशनर से धोने के बाद आपको इस हेयर रिंज मिक्सचर को अपनी स्कैल्प पर लगाना चाहिए। कम से कम एक मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से बालों को धो लें।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।