ADVERTISEMENT
home / फैशन
इस डिजाइनर ने सेट किये ब्राइड के लिए खूबसूरत इंडियन ट्रेडिशनल ब्लाउज के नये ट्रेंड

इस डिजाइनर ने सेट किये ब्राइड के लिए खूबसूरत इंडियन ट्रेडिशनल ब्लाउज के नये ट्रेंड

अपनी शादी में हर दुल्हन, हर ब्राइड चाहती है कि उसकी वेडिंग ड्रेस सबसे ज्यादा खूबसूरत हो। ऐसे में वह तलाश करती है एक ऐसे डिजाइनर की जो उसे उसकी खूबसूरत वेडिंग ड्रेस के रूप में जिंदगी का सबसे खूबसूरत उपहार दे। यहां हम एक बेमिसाल डिजाइनर सकीना अहमद द्वारा डिजाइन किये गए खूबसूरत ब्लाउज आपको दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप उनकी कायल हो जाएंगी और चाहेंगी कि अपनी शादी पर अपनी ब्राइडल ड्रेस सकीना अहमद से ही डिजाइन कराएं। ब्लाउज की बाजू के डिजाइन

राजा- रानी और बारात

यह ब्लाउज अपनेआप में एक कहानी है, जिसकी प्रेरणा भी भारतीय वेडिंग्स से ली गई है। यह ब्लाउज आनेवाले समय में ब्राइडल वियर का एक नया ट्रेंड सेट करने वाला है, जिसमें राजा-रानी और उनकी बारात की एक खूबसूरत कहानी छिपी हुई है।

इसे पहनकर नई नवेली दुल्हन खुद किसी रानी से कम नहीं लगेगी।

पिंक जरीवर्क ब्लाउज

यह जरीवर्क का पिंक ब्लाउज भी अपने आप में अनोखा है। इसका खूबसूरत एम्ब्राइडरी वर्क इसे बेहतरीन और बेशकीमती बना रहा है।

ADVERTISEMENT

सिगनेचर स्टारडस्ट वर्क

यह सकीना अहमद का स्पेशल सिगनेचर स्टारडस्ट वर्क है, जिससे ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा है। सकीना का कहना है कि इस ब्लाउज को पहन कर ब्राइड ब्लाउज से भी ज्यादा चमक रही है।

ब्लू ब्लाउज के साथ रेड साड़ी पर पीकॉक बूटे

रेड साड़ी के साथ कंट्रास्ट डीप ब्लू कलर का ब्लाउज बहुत खास लुक दे रहा है। इस ब्लाउज के साथ कॉम्प्लीमेंट करने के लिए साड़ी पर भी पीकॉक कलर के बूटे बनाए गए हैं।

एक और खूबसूरत डिजाइन

ब्राइडल ब्लाउज का एक और खूबसूरत डिजाइन देखिये। इसका खूबसूरत एम्ब्राइडरी वर्क इसे बेइंतेहा खूबसूरती दे रहा है। आपको यह ब्लाउज पसंद आए या नहीं, हमें जरूर बताइयेगा।

इन्हें भी देखें –

ADVERTISEMENT
03 Apr 2018
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT