आकांक्षा पुरी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से बाहर हो गई हैं और उन्होंने जाद हदीद के साथ अपनी किस के बारे में बात की, जिस पर जाद उन्हें लेकर नकारात्मक कमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं। एक्टर ने कहा कि उनके लिए यह केवल एक टास्क था लेकिन जाद हैं, जो इसमें पूरी तरह से इन्वॉल्व हो गए। इतना ही नहीं आकांक्षा के बारे में जब जाद ने कहा कि वह अच्छी किसर नहीं हैं तो उन्हें इस बात पर नाराजगी भी हुई और उन्होंने बताया कि जाद को ऐसा क्यों लगा होगा।
बता दें कि आकांक्षा के बारे में गलत बोलने पर जाद को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं पूजा भट्ट ने भी आकांक्षा के पीठ पीछे उनके बारे में ये सब बात करने पर उन्हें एडवाइज दी। वहीं आकांक्षा ने जाद को किस करने के बारे में बात करते हुए एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ”मैंने खुद को लव मेकिंग में इंडल्ज नहीं किया था। ये मेरे लिए एक टास्क था और मैंने केवल इस टास्क को पूरा किया और मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। मुझे बुरा लगा कि जाद ने किसिंग टास्क को इतना पर्सनल बना लिया। मैंने केवल 30 सेकेंड के लिए उनके होठों को छूना था और हम टास्क जीत जाते लेकिन वह इसमें बहुत इन्वॉल्व हो गए थे।”
जाद द्वारा बुरा किसर कहे जाने पर आकांक्षा ने कहा, ”मैंने खुद को और अपने लिप्स के मूवमेंट को रिस्ट्रिक्टिड रखा था क्योंकि मुझे इन्वॉल्व होकर करना ही नहीं था। मैं खुश हूं कि पूजा मैम ने मेरा स्टैंड लिया और मेरे लिए बात की। हालांकि, फिर भी जाद इस बारे में बात करते रहे और ऐसा भी बोले कि वह भविष्य में एक बार फिर मुझे किस करना चाहेंगे। उन्होंने पूरे मामले को अलग ही लेवल पर ले लिया और मुझे लगता है कि वह झूठे और स्टुपिड हैं।”
दोनों की किस के बाद सलमान खान ने जाद हदीद को एक सलाह भी दी और आकांक्षा के पीठ पीछे उनकी बुराई करने पर उन्हें डांटा भी। सलमान खान ने कहा, ”ये तुम आबु धाबी में, जीसीसी बेल्ट में या फिर साउदी अरेबिया में ट्राई करना।” इसके बाद जाद ने कहा कि यह उनकी गलती है।