कैसे बनाएं केला और एलोवेरा का फेस पैक Banana and Aloe vera Face pack for Young Skin in Hindi
समय से पहले चेहरे पर दिखने वाले एजिंग के निशान जैसे झुर्रियों और झाइयां पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि आप सही उम्र से ही अपनी स्किन का ख्याल रखना शुरू कर दें। एजिंग समस्या को दूर करने और स्किन जवां बनाएं रखने के लिए केले और एलोवेरा को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करें। इसके फेस पैक को घर पर बनाने के लिए आपको आधा केला और तीन चम्मच एलो की आवश्यकता होगी। सबसे पहले केले को काटकर उसमें एलोवेरा मिला लें। फिर तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। पेस्ट को अपने चेहरे पर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। इस फेस पैक को आप हफ्ते में तीन से चार बार अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। यह आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करेगा। साथ एंटी एजिंग के तौर पर काम करता है।
केले के छिलके का भी ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं
केले का छिलका त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। त्वचा की समस्याओं से निजात पाने के लिए आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 3 चम्मच चीनी, दलिया, केले के छिलके का पाउडर लें। अब इन तीनों चीजों को ग्राइंडर में पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें। केले के छिलके में शहद और हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण को केले से चेहरे पर मलें। इसे 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। फिर इसे पानी से धो लें और चेहरे को कपड़े से पोंछ लें।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।