कलर्स चेनल ने हाल ही में बालिका वधु (Balika Vadhu) के सीजन 2 का पहला ट्रेलर (Trailer) रिलीज किया है। इस नए सीजन में नए किरदार और नई कहानी के जरिए बाल विवाह का मुद्दा उठाया जाएगा। शो के ट्रेलर में एक महिला लेबर पेन में दिखाई दे रही है। वहीं घर के बाहर खड़े पुरुष उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी बेची हो। वहीं साथ ही उनका दोस्त भी बाहर खड़ा होकर अपनी बहु के जन्म की दुआ करते हुए नजर आता है। इस बच्ची का नाम आनंदी रखा जाता है। पहले सीजन में भी लीड किरदार का नाम आनंदी ही था। वहीं ट्रेलर के आगे के सीन्स में आनंदी, रेगीस्तान में नाचती और झूमती हुई दिखाई दे रही है।
ट्रेलर को शेयर करते हुए कलर्स ने लिखा, बाल विवाह की इस कूप्रथा का अभिशाप अपनी मां की कोख में ही झेलना पड़ा आनंदी को। इस कुप्रथा को मिटाने लौट आई है एक नई बालिका वधु। यह शो 9 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार को कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा। हालांकि, अभी तक इंटरनेट पर इस शो को लोगों की कुछ खास अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जब आपके पास कुछ नया दिखाने के लिए ना हो तो आप अपने पुराने शो को दोहराने लगते हैं। इस तरह के शो के लिए बच्चों का इस्तेमाल करना बंद कर दें।’ वहीं अन्य ने लिखा, ‘बालिका वधु का पहला पार्ट काफी नहीं था, बाल विवाह के बारे में नकारत्मक चीजें दिखाने के लिए जो आपको अब दूसरा सीजन चाहिए?’ तीसरे ने लिखा, ‘2021 में कहीं पर भी बाल विवाह होता है, इसमें क्या लॉजिक है?’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बाल विवाह जैसे सेंसिटिव मामले पर दर्शकों के बीच कोई गलत संदेश नहीं जाना चाहिए और इस वजह से हम बालिक वधु के 2 सीजन को लेकर बहुत अधिक खुश नहीं है। गौरतलब है कि शो के सीजन 1 में अविका गौर, अनूप सोनी, स्मिता बंसल और सुरेखा सीकरी ने अहम किरदार निभाए थे। इस शो में प्रत्यूशा बेनर्जी भी अहम किरदार में दिखाई दी थीं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!