ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
balika-vadhu-2-teaser-out-new-anandi-will-melt-your-heart

बाल विवाह की कुप्रथा को मिटाने आ रहा है ‘बालिका वधू-2’, नन्ही आनंदी को देख हार बैठेंगे दिल

कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘बालिका वधू’ के फैंस हैं तो अब खुश हो जाइये। क्योंकि अब जल्द ही आपको इस सीरियल का नया सीजन टीवी पर देखने को मिलेगा। जी हां, ‘बालिका वधू’ की टीवी पर वापसी हो रही है मगर एक नई और प्यारी सी आनंदी के साथ। हाल ही में कलर्स टीवी ने ‘बालिका वधू-2’ का टीजर रिलीज़ किया है। इसके बाद से ही शो के फैंस के बीच उत्सुकता और खुशी का माहौल है। इसके साथ ही शो की नई आनंदी की झलक भी दिखाई गई है। उम्मीद की जा रही है कि शो का नया सीजन भी पहले की तरह धमाकेदार साबित होगा और सभी का दिल जीत लेगा। 
https://hindi.popxo.com/article/balika-vadhu-fame-avika-gor-refuses-to-endorse-fairness-cream-ads-in-hindi-954349
सीरियल ‘बालिका वधू’ ने समाज में फैली बाल विवाह जैसी कुप्रथा व सामाजिक मुद्दे को खुलकर उजाकर किया था। दर्शकों ने इस कांसेप्ट को खुले दिल दिल से स्वीकार किया था और काफी पसंद किया था। कई सालों तक चले इस सीरियल ने नन्ही आनंदी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस अविका गौर को घर-घर पहचान दिलाई। अब एक बार फिर शो के मेकर्स नई आनंदी के साथ इसे फ्लोर पर लाने को तैयार हैं। यह नई और नन्ही आनंदी इतनी क्यूट है कि इसे देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे। पहली ही झलक लें यह नई आनंदी आपका मन मोह लेगी। देखिये ‘बालिका बधू-2’ का यह टीजर। 
 
टीजर देख सकते हैं एक नन्ही बच्ची है, जो चलना सीख रही है और अपनी मां के साथ खेल रही है। वहीं तभी एक औरत कहती है कि कितनी सुंदर बच्ची है, इसके लिए तो नन्हा सा राजकुमार ढूंढना पड़ेगा। इसके बाद दूसरे ही पल में वो बच्ची बालिका वधू बानी हुई नजर आती है। इस टीजर को कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसे शेयर करते हुए लिखा गया, “बाल विवाह वो कुप्रथा है जो आज भी समाज में जीवित है! इसके मिटाने को लिए जन्म​ लिया है एक नई आनंदी, एक नई बालिका वधू ने। बालिका वधू सीजन 2 जल्द ही आ रही है सिर्फ कलर्स पर।”

बता दें कि बालिका वधू के पहले सीजन में अविका गौर के साथ दिवंगत प्रत्युषा बनर्जी ने बड़ी आनंदी का किरदार निभाया था। शो में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया। वहीं आनंदी के पति यानि जगिया का किरदार एक्टर शशांक व्यास ने निभाया था। कुछ दिनों पहले कलर्स टीवी पर ‘ससुराल सिमर का-2’ भी शुरू किया गया है था, मगर इसे दर्शकों ने पुराने शो जितना प्यार देने से नकार दिया। देखना दिलचस्प होगा कि इस नई आनंदी और बालिका वधू-2 को दर्शक वही पहले वाला प्यार दे पाते हैं या नहीं।  
https://hindi.popxo.com/article/incredible-beauty-transformations-of-famous-bollywood-actresses-in-hindi

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

29 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT