ADVERTISEMENT
home / Festival
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं, Baisakhi Wishes in Hindi, Happy Baisakhi

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं और सन्देश – Baisakhi Wishes in Hindi 2022

हर साल 13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदी कैलेंडर के मुताबिक हमारे सौर नव वर्ष की शुरुआत के रूप में बैसाखी का दिन जाना जाता है। इस मौके पर लोग अनाज की पूजा करते हैं और फसल के कटकर घर आ जाने की खुशी में भगवान और प्रकृति का शुक्रिया अदा करते हैं। वैसे तो ये त्योहार देशभर में ही मनाया जाता है लेकिन इसे हर जगह अलग-अलग नाम से जाना जाता है। उदाहरण के लिए असम में इसे बिहू, बंगाल में नबा वर्ष और केरल में पूरम विशु के नाम से जाना जाता है। 
मुख्य रूप से बैसाखी (baisakhi ki hardik shubhkamnaye) का त्यौहार, सिख धर्म की स्थापना और फसल पक जाने के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। अप्रैल के महीने में रबी की फसल पूरी तरह से तैयार हो जाती है और इसकी कटाई शुरु कर दी जाती है। बता दें कि 13 अप्रैल 1699 में सिख पंथ के 10वें गुरु श्री गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। 13 अप्रैल से ही पंजाब के नए वर्ष की शुरुआत होती है। 

बैसाखी कोट्स – Baisakhi Quotes in Hindi

 

दरअसल, इस त्यौहार को बैसाखी (बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं) कहे जाने के पीछे एक खास कारण है। बैसाखी के वक्त आकाश में विशाखा नक्षत्र होता है और इस नक्षत्र के पूर्णिमा में होने के कारण इस त्यौहार को बैसाखी कहा जाता है। हालांकि, कई बार बैसाखी का त्योहार 14 अप्रैल को भी मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है और इस वजह से ये त्यौहार 13 या फिर 14 अप्रैल को मनाया जाता है। इस साल बैसाखी के मौके पर आप भी अपने परिजनों और दोस्तों को बैसाखी (baisakhi quotes in hindi) के मैसेज और संदेश भेजकर उन्हें बैसाखी (बैसाखी कोट्स) की शुभकामनाएं दें।

Baisakhi Quotes in Hindi

Baisakhi Wishes in Hindi in 2022

1. सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आप को ये नयी सुबह कल रात के बाद!
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं।
 
2. साखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है!!  Happy Baisakhi
 
3. खुशबू आपकी यारी की हमें महका जाती है,
आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है,
सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में,
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है!  Happy Baisakhi
 
4. खुशबू तेरी यारी दी साणूं महका जांदी है,
तेरी हर इक किती होयी गल साणूं बहका जांदी है,
साह तां बहुत देर लगांदे ने आण जाण विच,
हर साह तो पहले तेरी याद आ जांदी है।  
 
5. सुबह से शाम तक वाहेगुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन। 
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
 
6. तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते
तुसी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहानूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मनाने वास्ते
Happy Baisakhi 2022
 
7. अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां
 
8. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
 
9. खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई
 
10. नच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह,
हैप्पी बैसाखी
 
11. खुशियां आयी है
ढेर सारा प्यार लायी है
आओ मिलकर बैशाखी का त्यौहार मनाएं
एक दूसरे को बैशाखी की हार्दिक शुभकामनाएं दे आये। 

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं – Baisakhi Wishes in Hindi

दरअसल, बैसाखी (Baisakhi Wishes in Hindi) के बाद से सूर्य की स्थिति में परिवर्तन होने लगता है और इस वजह से धूप तेज होने लगती है और गर्मी शुरू हो जाती है। इन गर्म किरणों में रबी की फसल पकना शुरू हो जाती है। इस वजह से बैसाखी (happy vaisakhi) का त्यौहार किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उत्साह से भरा हुआ होता है। साथ ही ये त्यौहार बदलते मौसम का भी प्रतीक माना जाता है। अप्रैल में पूरी तरह से सर्दियां खत्म हो जाती हैं और गर्मियों का मौसम शुरू हो जाता है। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और परिजनों को बैसाखी (happy baisakhi) की शुभकामनाएं देना ना भूलें। 

Baisakhi Wishes in Hindi

ADVERTISEMENT

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

 
1. ओह खेतां दी महक,
ओह झूमरां दा नचना,
बड़ा याद आउंदा है,
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,
हैप्पी बैसाखी
 
2. दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै
लांकी करां काम्मा दी मजबूरी,
फिर वी दोस्त तूं मेरे दिल विच रेहंदा है,
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
 
3. फूलों की महक,
गेहूं की बलियान,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से मुबारक हो बैसाखी का त्यौहार
 
4. खालसा तेरा रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा,
खालसे के साजना दिवस की,
आप सब को बधाई
 
5. बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झौंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
 
6. नच ले गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ।
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,
और ना कर तू दुनिया की परवाह।
बैसाखी मुबारक
 
7. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ,
मिलकर सब बंधु भाई,
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं।
 
8. खुशियां हो ओवरफ्लो,
मस्ती कभी ना हो लो,
अपना सुरूर छाया रहे,
दिल में भरा प्यार रहे,
शौहरत की बौछार हो,
ऐसा आपके लिए बैसाखी का त्यौहार हो।
 
9. नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ,
रखकर सब चिंताओं को एक और मिलकर गीत खुशी के गाओ 
और बैसाखी का त्यौहार मनाओ
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
 
10. नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
 
ये भी पढ़ें:
 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
11 Apr 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT