रैपर बादशाह अपने गानों, बिंदास ऐटीट्यूड और लक्जरी चॉइसेस के लिए पहचाने जाते हैं। रैपर के फैन्स सिर्फ उनके गानों पर थिरकना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के अपडेट लेना भी खूब पसंद करते हैं। हाल ही में बादशाह का नाम उनकी शादी को लेकर सुर्खियों में था और .ये चर्चाएं जोर पकड़ रही थी कि रैपर जल्दी ही अपनी गर्लफ्रेंड, पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रेखी से शादी करने वाले हैं।
दरअसल एक नेशनल पत्रिका के अनुसार ये रिपोर्ट थी कि बादशाह और ईशा इसी महीने नॉर्थ इंडिया के किसी गुरुद्वारे में शादी करेंगे। इसी रिपोर्ट के बाद ये जानकारी सोशल मीडिया पर लगातार नजर आने लगी थी। लेकिन रैपर ने इस बात को समय रहते ही खारिज कर दिया।

बादशाह ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, डियर मीडिया, मैं आपकी रिस्पेक्ट करता हूं, लेकिन ये बहुत लेम है। मैं शादी नहीं कर रहा हूं। जो भी आपको ये बुलशीट दे रहा है, उसे बेहतर मसाला ढूंढने की जरूरत है।
बादशाह के पर्सनल लाइफ की बात करें तो रैपर ने साल 2012 में जैस्मिन मसीह से शादी की थी और दोनों ने 2019 में डिवोर्स ले लिया था। दोनों की एक बेटी भी है।
जहां तक रैपर के ईशा रिखी से रिलेशनशिप की बात है तो दोनों सेलेब्स किसी कॉमन दोस्त के जरिए मिले थे और कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
NMACC इवेंट के दौरान नीता अंबानी ने खूब बटोरीं सुर्खियां, उनके Look से लेकर डांस तक की हर तरफ हो रही है चर्चा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने साथ में शेयर की Pics तो फैंस ने दोनों को बताया ‘Perfection’, देखें