पिछले कई सालों में टीवी शोज ने हमें बहुत ही खूबसूरत ऑनस्क्रीन जोड़ियां दी हैं। हालांकि, इनमें से कुछ जोड़िया ही ऐसी हैं, जो दर्शकों के दिल पर अपनी छाप छोड़ने में काम्याब हो पाई हैं। नकुल मेहता और दिशा परमार की जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद करते हैं। यहां तक कि टीवी सीरियल प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में भी दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था और इसके बाद से ही फैंस दोबारा से दोनों के साथ काम करने का इंतजार कर रहे थे।
अब लगता है कि फैंस का ये इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। दोनों की जोड़ी एक बार फिर छोटे पर्दे पर साथ में नजर आने वाली है। दरअसल, दोनों जल्द ही एकता कपूर के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में दिखाई देंगे और इस वजह से शो को लेकर फैंस के बीच उत्सुक्ता का माहौल बना हुआ है।
इतना ही नहीं, हाल ही में एकता कपूर ने शो का प्रोमो भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और हम इसे बार-बार लूप पर देख रहे हैं। इस वीडियो में दिशा परमार और नकुल मेहता एक दूसरे से अपने दिल की बात करते हुए दिख रहे हैं और दोनों बता रहे हैं कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की है। यहां देखें प्रोमो
इतना ही नहीं एकता ने एक आइजीटीवी वीडियो पर सीरियल की लीड जोड़ी को इंट्रोड्यूस भी किया है। वीडियो में वह नकुल और दिशा से बात करते हुए नजर आ रही हैं और साथ ही वह बता रही हैं कि शो के लिए उन्होंने दोनों को साइन क्यों किया है। नकुल को वह कहती हैं, तुम स्वीट हो, प्यारे हो और तुम्हारा अलग स्टाइल है। मुझे एक ऐसा हीरो चाहिए था, जो न्यू एज गाय लगे। वहीं दिशा के लिए वह कहती हैं कि तुम्हारी पर्सनेलिटी सॉफ्ट है और इस वजह से शो के लिए वह एकदम परफेक्ट हैं।
एक बार फिर दोनों को साथ देख हम बेहद ही खुश हैं। दोनों की कैमिस्ट्री भी बहुत ही क्यूट है और हम जल्द से जल्द शो के ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।