टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama), रोजाना शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न के कारण लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस शो के किरदार और कहानी दोनों ही दर्शकों को काफी पसंद है और इसमें आने वाले ट्विस्ट दर्शकों की सीरियल में दिलचस्पी को और भी बढ़ा देते हैं। एक ओर जहां अनुपमा अपनी डांस एकेडमी शुरू कर रही है और करियर में आगे बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर उसके निजी जीवन में सभी रिश्ते बिखर रहे हैं। अब इस बात का फायदा काव्या उठाने में लगी हुई है। वहीं आने वाले एपिसोड में किंजल और पारितोष भी घर छोड़कर निकल जाएंगे।
शो के आने वाले एपिसोड में, किंजल और पारितोष अपना घर छोड़कर राखी के पेंट हाउस में शिफ्ट हो जाएंगे। इस बात से वनराज और बा काफी नाराज हो जएंगे। वहीं पारितोष के इस फैसले से किंजल भी खुश नहीं है क्योंकि वह अनुपमा को छोड़ना नहीं चाहती थी। हालांकि, अनुपमा, पारितोष के इस फैसले से पूरी तरह सहमत है और इस वजह से वह किंजल को घर छोड़कर जाने के लिए समझाती भी है।
बा को अनुपमा की ये बात पसंद नहीं आती है और इस वजह से बा, अनुपमा से काफी नाराज़ हो जाती हैं और इन सब के लिए वह अनुपमा को जिम्मेदार ठहराती है। उनका कहना है कि घर में पहले ही बंटवारा हो गया था लेकिन अब अनुपमा, परिवार को भी बांट रही है। वहीं, वनराज भी पारितोष को समझाने की बहुत कोशिश करता हुआ दिखाई देगा लेकिन अंत में किंजल और पारितोष, घर छोड़कर चले जाएंगे।
बा, द्वारा नाराज होने और आरोप लगाने के बाद अनुपमा बुरी तरह टूट जाती है लेकिन फिर भी वो परिवार के सामने खुद को संभालने की कोशिश करती है और सबको समझाती है कि वो इस फैसले से दुखी होने की बजाए खुश हों। वहीं समर पूरे परिवार को अनुपमा की एकेडमी दिखाने लेकर जाता है और इस दौरान काव्या और पाखी घर पर अकेले रहते हैं। ऐसे में काव्या मोके का फायदा उठाती है और पाखी को भड़काने की कोशिश करती है।
इस दौरान पाखी लगातार अनुपमा को फोन करने की कोशिश करती है लेकिन नेटवर्क ना होने की वजह से अनुपमा का फोन नहीं लग पाता है। ऐसे में काव्या (Kavya), पाखी से कहती है कि अनुपमा की पहली प्रायॉरिटी समर है। काव्या कहती है कि वह किंजल और पारितोष को चाहती है और उसके बाद नंदिनी को। इसके बाद काव्या कहती है कि उसका नंबर सबसे आखिर में आता है। इस बात से पाखी परेशान हो जाती है और सोच में डूब जाती है। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या पाखी, अनुपमा को अपना दुश्मन मानने लगेगी और काव्या के बहकावे में आकर नया मोहरा बन जाएगी। ऐसे में क्या होता है ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!