आमिर खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री में परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) भी कोविड-19 (COVID-19) के शिकार हो गए थे। आमिर खान के स्पोकपर्सन ने कहा, ”आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस वजह से उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन किया है और वह सभी जरूरी सावधानियों का ध्यान रख रहे हैं। पिछले कुछ समय में उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, उन्हें भी टेस्ट कराने और जरूरी सावधानियों को बरतने की सलाह दी है।”
आर. माधवन
आमिर खान के बाद एक्टर आर. माधवन (R. Madhavan) भी कोरोना पॉजिटिव आये। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फरहान ने रैंचो को फॉलो किया और वायरस हमेशा हमारे पीछे रहा लेकिन इस बार उसने हमें पकड़ लिया। लेकिन ऑल इज वेल और कोविड जल्दी ठीक हो जाएगा। यह ऐसी जगह है जहां हम राजू को नहीं चाहते। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। मैं अच्छी तरह से स्वास्थ्य लाभ कर रहा हूं।’
मिलिंद सोमन
कोरोना की चपेट में आने से खुद को फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमने भी नहीं रोक पाये। मिलिंद सोमन ने ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। मिलिंद सोमन ने ट्वीट किया-मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है।
सिद्धार्थ चतुर्वेदी
सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल को लिया और लिखा, “आप सभी को आपकी चिंता के लिए धन्यवाद। मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।। मैं इस समय ठीक महसूस कर रहा हूं और घर पर खुद को आइसोलेट कर रहा हूं। मैंने सभी सावधानियां बरती हैं। डॉक्टरों द्वारा सलाह के अनुसार सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।”
रणबीर कपूर
एक हफ्ते पहले ही, नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया था कि उनके बेटे रणबीर कपूर को कोरोना हो गया है। रणबीर की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आपकी चिंता और आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। रणबीर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह दवा पर है और जल्दी ठीक हो रहा है। उसने घर पर खुद को आइसोलेट कर रखा है और सभी सावधानियों का पालन कर रहा है।”
संजय लीला भंसाली
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने भी खु्द को अपने घर में ही क्वारंटीन कर लिया था। कोरोना संक्रमित होने के बाद फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग रोक दी गई है।
मनोज बाजपेयी
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए। मनोज बाजपेयी की टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि एक्टर का कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है और उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
सतीश कौशिक
हाल ही में अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक्टर ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। फिलहाल उनको अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
गौहर खान
कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट गौहर खान को भी कोरोना हो गया था। कोरोना के नियम तोड़ने के मामले में गौहर खान के खिलाफ मुंबई के ओशीवारा थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। गौहर पर आरोप लगा है कि कोरोना पॉजीटिव होने के बावजूद नियमों की अनदेखी की। हालांकि अब ठीक है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।
तारा सुतारिया
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!