ADVERTISEMENT
home / फैशन
दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश, जिसकी कीमत इतनी है कि 3 Mercedes Benz खरीद ली जाए

दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश, जिसकी कीमत इतनी है कि 3 Mercedes Benz खरीद ली जाए

वैसे तो आपने बहुत सारी महंगी चीजें देखी होंगी जैसे कि कार, घड़ी, डायमंड्स या फिर कुछ फर्निचर पीस और पेंटिंग्स आदि लेकिन आज हम एक ऐसी चीज के बारे में बात कर रहे हैं जो आपको आसानी से किसी भी स्टोर में या फिर ऑनलाइन मिल जाएगी। लेकिन आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा भी हो सकती है। तो यह पढ़ते हुए आपके दिमाग में सबसे पहले किस चीज का ख्याल आया? किसी ड्रेस या फिर फुटवियर का लेकिन नहीं यह इनमें से कुछ भी नहीं है। बल्कि यह एक नेल पॉलिश है और यह नेल पॉलिश इतनी महंगी है कि वाकई आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह से खाली हो जाएगा। 

भले ही आप कितने ही अमीर क्यों न हो लेकिन इस ब्लैक डायमंड नेल पॉलिश को खरीदने से पहले आप एक बार जरूर सोचेंगे क्योंकि इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। 

क्या है दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश का नाम?

दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश का नाम Azature है, जिसे Azature Pogosian ने बनाया है। बता दें कि Azature Pogosian, लॉस एंजिलिस के एक मशहूर डिजाइनर हैं। वह दुनियाभर में अपने लग्जरी आइटम्स के लिए जाने जाते हैं। 

इस नेल पॉलिश की कीमत

दूर से देखने में हो सकता है कि आपको यह नेल पॉलिश सामान्य नेल पॉलिश जैसी ही लगे लेकिन अगर आप इसे करीब से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इसके अंदर 267 कैरेट ब्लैक डायमंड छिपे हुए हैं, जिनकी कीमत 1,63,66,000 रुपये है। इसमें 14.7 मिलीलीटर रिट्जी डिजाइन है जिसकी कीमत 1,59,83,750 रुपये है। इसकी कीमत इतनी अधिक है कि एक इंसान इतने में 3 मर्सिडीज बेंस GLA खरीद सकता है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। 

ADVERTISEMENT

इस नेल पॉलिश को खरीदने से पहले आपको भी हजार बार सोचना पड़ जाएगा। लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि इतनी महंगी नेल पॉलिश किसने ही खरीदी होगी तो बता दें कि अब तक 25 लोग इस ब्लैक डायमंड नेल पॉलिश को खरीद चुके हैं। 

06 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT