आयुष्मान को जब इस बात का एहसास हुआ कि उन्होंने समलैंगिक विवाह को भारत में कानूनी कह दिया है तो उन्होंने ट्वीट करके तुरंत माफी मांगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने एक हाथ में भारत का झंडा और दूसरी हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा लेकर अपनी तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मुझसे कहने में गलती हुई है, हालांकि मैं उम्मीद करता हूं कि समलैंगिक विवाह भारत में वैध हो जाएं।’ वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत में समलैंगिकता अपराध नहीं माना जाएगा। लेकिन समलैंगिक विवाह को अभी तक कानूनी मान्यता नहीं दी गई है।
A genuine slip here though I really wish same-sex marriages get legal in India 🙏🏽 https://t.co/4NmPGMedx5
— Ayushmann Zyada Khurrana (@ayushmannk) January 28, 2020
फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में गे लव स्टोरी दिखाई गई है। इस फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट जीतेंद्र कुमार उर्फ जीतू भईया हैं। हितेश केवल्या ने निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन आयुष्मान का कहना है कि ये महत्वपूर्ण संदेश वाली पूरी तरह से एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है और जिसे सभी अपने घरवालों के साथ बेहिचक देख सकते हैं।
आपके लिए खुशखबरी! POPxo आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स, होम डेकोर और राशि अनुसार प्रोडक्ट्स और साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी… और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)