बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ मूवी सीरीज को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। देखा गया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 431 करोड़ रुपए कमाए।
पहले एपिसोड में रियल लाइफ कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को पहली बार साथ देखा गया था और उनकी जोड़ी को पसंद भी किया गया था। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी अयान मुखर्जी ने खुद लिखा है। आलिया, रणबीर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले भाग में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और शाहरुख खान की भूमिकाओं ने भी ध्यान आकर्षित किया।
‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले एपिसोड के बारे में अयान ने एक इंटरव्यू में कहा, “हमें मिली-जुली टिप्पणियां मिलीं। कई लोगों को फिल्म पसंद आई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. यहां तक कि जब फिल्म ओटीटी पर आई तो लोगों ने इसे खूब पसंद किया। ब्रह्मास्त्र 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी। मुझे अभी भी फिल्म की लोगों की आलोचना याद है।” आपको बता दें कि अब अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 और 3 को रिलीज करने की घोषणा की तो खुश होने से ज्यादा लोगों को दुख हो रहा है। क्योकि अयान बहुत ज्यादा समय ले रहे हैं।
जी हां, अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव’ को दिसंबर 2026 में रिलीज किया जाएगा। इसी पोस्ट में उन्होंने ’ब्रह्मास्त्र पार्ट 3′ की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट की है। फिल्म की तीसरी किश्त दिसंबर 2027 में आएगी।

अयान ने अपने पोस्ट में ये भी कहा है कि, ”जल्द ही वह फिल्म का निर्देशन शुरू करेंगे। भगवान ने मुझे एक खास फिल्म निर्देशित करने का बहुत अच्छा मौका दिया है। यह मेरे लिए न केवल एक अवसर है बल्कि एक बड़ी चुनौती भी है जिसका मैं बहुत इंतजार कर रहा हूं। ‘ब्रह्मास्त्र’ ने मुझे बहुत कुछ सिखाया.. इसने मुझे ऊर्जा..प्रोत्साहन दिया और मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया। अब मैंने नई चुनौतियों को स्वीकार करने का फैसला किया है।”
इससे पहले एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अयान ने कहा था, ‘हम ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और पार्ट 3 की एक साथ शूटिंग करने जा रहे हैं। यह भी उतना ही सच है कि फिल्मों की स्क्रिप्ट पर अभी थोड़ा और वक्त लगेगा। फिलहाल इस पर काम किया जा रहा है। मैं जानता हूं कि लोग सिनेमा को लेकर उत्सुक हैं। बहुत से लोग चाहते हैं कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 जल्द आए। लेकिन मुझे लगता है कि पहले फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी तरह से लिखी जानी चाहिए..मैं उस पर कोई समझौता नहीं करूंगा। मुझे लगता है कि अगले तीन सालों में हम सभी ब्रह्मास्त्र 2 को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं।”
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स