ADVERTISEMENT
home / रिलेशनशिप
8 Awkward पल हर लड़की Experience करती है अपने Boyfriend के साथ

8 Awkward पल हर लड़की Experience करती है अपने Boyfriend के साथ

हर couple रिश्ते के शुरुआत में कभी न कभी उस awkward phase से ज़रूर गुजरे होंगे जब वो न सिर्फ अपने actions पर बल्कि आपका पार्टनर क्या सोचता है आपके बारे में ज़रुर matter करता होगा। जैसे – जैसे वक्त बीतता गया आपका हिचकिचाना भी कम होता गया।

1. एक दूसरे के exes के बारे में जानने की curiosityawkwad-1

Girls … अतीत में कुछ नहीं रखा .. कल वो किसके साथ था, कैसा था यह matter नहीं करता, करता है तो बस .. कि वो आज कैसा है , आप एक दूसरे के साथ खुश हैं कि नहीं ।

2. तेरे नाम सारी उम्र

क्या आपको याद है वो पल जब आपने पहली बार उससे आपने दोनों के फ्यूचर के बारे में बात की थी? आप ये जानना चाहती थीं की क्या वो भी आपके बारे में वैसा ही सोचता है जैसा आप उसके बारे में सोचती हैं – और आपके relationship के बारे में. क्या वो भी आपके साथ अपना फ्यूचर देखता है. और पता क्या चलता है- कि वो भी हमेशा आपके साथ ही रहना चाहता है

3. उफ.. यह jealouslyawkward-3

Girls jealous फील करना यह human nature है । पर वक्त के साथ – साथ यह jealously कम होगी क्योंकि आप जानती हैं कि चाहे उसे कितनी भी female attention मिले पर उसका दिल सिर्फ आपके लिए धड़कता है । और वक्त के साथ आप दोनों की bonding और strong हो जाएगी ।

ADVERTISEMENT

4. पहली बार उसके माता-पिता से मुलाकात

हर बार जब आप अपने पार्टनर के parents से मिलती हैं तो अलग सा डर आपको सताता है।
आपके दिल में यहीं ख्याल आता है कि वो आपको पसंद करेंगे कि नहीं आपको accept करेंगे कि नहीं।

5. पहली बार उसके साथ सोने का experienceawkward-5

पहली- पहली बार उसके साथ सोने का experience … वो पल आप enjoy करने से ज्यादा यहीं सोचती रही कि वो क्या सोच रहा होगा आपके बारे में। पर अब आप दोनों की केमिस्ट्री परवान चढ़ चुकी है । अब आप एक दूसरे को इतनी अच्छी तरह जानते हैं कि आप दोनों को अच्छी तरह पता है कि कौन कब क्या करेगा एक दूसरे को turn on करने के लिए। 😉

6. छोटी सी लड़ाई के बाद उससे बात करने की कोशिश

उस छोटी सी लड़ाई के बाद आप भले यह नहीं जानते की वो कैसे react करेगा पर आप दोनों को एक ही चीज़ चाहिए वो है आप दोनों का साथ। है न amazing feeling.. 🙂

7. जब आप अपना best दिखने के लिए जी – तोड़ मेहनत करेंawkward-7

हर बार जब भी आप उससे मिलने जाएँ तो हमेशा अपना best दिखना आपको भाए। आप कैसी दिख रही हैं, काजल लगाया कि नहीं ऐसी छोटी-छोटी बातें आपको सताए। आप जानती हैं कि अगर आप loose pajamas और messy hair के साथ भी उससे मिलने जाएँगी तो भी आप उसे hot ही दिखेंगी क्योंकि वो आपसे प्यार करता है न कि आपके कपड़ों से ।

ADVERTISEMENT

8. पहली बार जब आपने उसके दोस्तों से मुलाकात की

उसके दोस्त उसके लिए कितने important हैं उसकी लाइफ में यह जानते हुए ही आप यह चाहती हैं कि उसके friends आपके साथ और आप उनके साथ अच्छे से घुल मिल जाएँ।

Gifs: Tumblr

यह भी पढ़ें: लड़कों की ये 11 खूबियां बनाती हैं उन्हें Best boyfriend !

यह भी पढ़ें: Boyfriend ज्यादा लम्बा है तो आप समझेंगी ये 10 बातें

ADVERTISEMENT
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT