सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के बाद आखिरकार पिछले कई दिनों से चल रही गहमागहमी खत्म हो गई। इस हाईप्रोफाइल शादी को लेकर जहां लोगों में बहुत ज्यादा उत्सुकता थी, वही कुछ लोग इसके तामझाम और लोकप्रियता के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल को ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाने के लिए भुनाने से भी नहीं चूके। कुछ लोगों ने सोनम की शादी को पॉजिटिव एंगल से अपने लिए इस्तेमाल किया तो वहीं कुछ लोगों ने इससे संबंधित नेगेटिव कमेंट्स करके पेज व्यूज बटोरे। यहां हम सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर शेयर किये गए कुछ ऐसे कमेंट्स से आपको रूबरू करवा रहे हैं, जो इस शादी को लेकर आम कमेंट्स से कुछ हटकर हैं।
पर्यावरण की चिंता
यूं किसी को पर्यावरण की कितनी चिंता है, या नहीं है, लेकिन इस मौके पर पर्यावरण बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। देखिये ना, सोनम की शादी को लेकर इन्हें पर्यावरण के प्रति कितनी चिंता हो गई है।
Stop #SonamKiShaadi coz-
1. Loss to environment: Mehndi will used in huge amount and Wedding cards will be result of cutting many trees.
2. Pollution: Sangeet Ceremony will result in Noise Pollution. Usage of crackers will result in Air & Noise Pollution. Many vehicles will 1/N
— Kanatunga (@Kanatunga) May 7, 2018
रणवीर का प्लान
इस फोटो में रणवीर सिंह बिलकुल अलग- थलग बैठे नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करने वाली मैडम का कहना है कि रणवीर यहां बैठकर अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। है ना बिलकुल अलग थिंकिंग…।
Seems like @RanveerOfficial is planning his marriage with @deepikapadukone outside sonams wedding #3hoursandcounting #SonamAnandReception #SonamKapoor #SonamKiShaadi pic.twitter.com/PE8EYWb29i
— Maya (@123SRK) May 8, 2018
सलमान घूर रहे हैं कैटरीना को
इन साहब ने तो हद ही कर दी। देखिये, इस फोटो में सलमान को कैटरीना को घूरते पकड़ लिया उन्होंने। आप भी देखिये कि सलमान को सोनम की शादी में कितना बढ़िया मौका मिल गया कैटरीना को घूरने का। वरना तो उन्हें कैटरीना से मिलने का मौका कभी मिलता ही नहीं है।
The way Salman’s looking at Katrina
though 😂😭😍🔥#SonamKiShaadi pic.twitter.com/4xjrrVV3OR— Sana (@SanaAfsal) May 8, 2018
इस वीडियो ने इंटरनेट को ब्रेक कर दिया
यह वीडियो डालकर लिखा गया है कि इस वीडियो ने इंटरनेट को ब्रेक कर दिया है। आप भी ध्यान से देखियेगा, कहीं आपके इंटरनेट में कोई खराबी आ गई तो हमें मत कुछ कहियेगा।
This Video Broke The Internet Today ….😉😉😉😉😉#SRK at #SonamKiShaadi pic.twitter.com/R8QyQwDFDK
— KARAN (@SRKianKARAN1) May 9, 2018
करन जौहर पर कमेंट
करन जौहर पर यह कमेंट सिर्फ इन साहब ने ही नहीं, बल्कि और भी बहुत से लोगों ने किया है। किसी- किसी ने तो यह भी लिखा है कि सोनम की शादी से सबसे ज्यादा यही खुश हैं। वैसे इस पहले वाले कमेंट का मतलब तो आप समझ ही गए होंगे ना।
No ball and six #SonamKiShaadi pic.twitter.com/ZG5m9g9TIg
— Arora Sahab (@Rajesh_Arora1) May 9, 2018
हर ओर सोनम ही सोनम
इनके इस कमेंट से कुछ जलने का अहसास हो रहा है.. क्या आपको भी…? फिर भी यह इलस्ट्रेशन काफी मजेदार तो है ही।
Sonan, Sonam everywhere! #SonamAnandWedding pic.twitter.com/CYhizSYB1v
— East India Comedy (@EastIndiaComedy) May 8, 2018
सोनम की वार्डरोब के बारे में
यह कमेंट भी कुछ ऐसा ही है, क्या है कि सेलिब्रिटीज की वेडिंग को लेकर पब्लिक जितनी उत्सुक होती है, उससे ज्यादा तो मीडिया में बेचैनी होती है। लोग जितना जानना चाहते हैं, उन्हें उससे भी ज्यादा बताया जाता है। अब इसमें मीडिया का क्या कसूर है?
Jinko Sonam Kapoor ke wedding se kuch lena dena nahi hai woh uske or guests ke wardrobes ko aise judge kar rahe hai jaise yeh logon ke baap daada tailor they.
— Desi Gooner (@Sahil_Adhikaari) May 8, 2018
रणवीर, शाहरुख और अनिल का डांस
ये डांस देखकर तो वाकई हमें भी मजा आ गया। देखिये ना, रणवीर का डांस इनमें सबसे ज्यादा मजेदार है। है ना, और उससे भी ज्यादा मजेदार है शाहरुख का उन्हें समझाना।
The way Shah tells Ranveer to follow Anil’s lead…he is always thinking about others – so much love and respect! 😭♥️
King of Hearts @iamsrk ♥️#SonamAnandReception #SonamKiShaadi pic.twitter.com/riMR3RnjOu
— Samina ✨ (@SRKsSamina) May 9, 2018
अपनी शादी से ज्यादा फोटो और वीडियो
ये तो सच है कि किसी भी सेलेब की शादी हो, उसके इतने फोटो और वीडियो मीडिया में फैलते हैं, जितने फोटो और वीडियो और फोटो तो कोई अपनी शादी पर भी नहीं देखता। बिलकुल सच है जी।
I have seen more photos and videos of Sonam Kapoor’s wedding than my own wedding.
— Sapan Verma (@sapanv) May 8, 2018
‘वीरे की वेडिंग’ के प्रमोशन के लिए की शादी
ये वाकई बहुत मजेदार है। ये कहना कि सोनम ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए की है शादी…। एकदम मस्त तुक्का मारा है आपने।
Can’t believe @sonamakapoor actually got married to promote Veere Di Wedding, insane how far movie promotions have come
— Tanmay Bhat (@thetanmay) May 7, 2018
इन्हें भी देखें –
वायरल वीडियो: रिसेप्शन पार्टी पर सोनम कपूर- आनंद आहूजा समेत बॉलीवुड सितारों की ‘सॉलिड मस्ती’
सोनम- आनंद का रिसेप्शन लुक भी रहा दिलकश, देखें सोनम के लिए आनंद की दीवानगी
सोनम को उनके भाई- बहन मानते हैं बड़े दिल वाली, नई जोड़ी को मिलीं ऐसी बधाइयां
यहां जानें दुल्हनिया सोनम कपूर के खूबसूरत रेड ब्राइडल लुक की खास बातें