ADVERTISEMENT
home / DIY लाइफ हैक्स
फोन गीला हो जाये तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, Avoid These Things When Your Mobile Phone Gets Wet Tips in Hindi

#काम की बात : अगर फोन गीला हो जाये तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

जैसे ही मानसून का मौसम आता है, ज्यादातर ऑफिस या फिर किसी काम से घर से बाहर जाने वाले अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लेकर थोड़ा परेशान हो जाते हैं। क्योंकि कितना भी सावधानी बरत लो खासतौर पर मोबाइल को लेकर बारिश में गीला हो ही जाता है। वैसे भी अगर किसी वजह से आपका फोन पानी में गिरकर गीला हो जाये तो ये आपके लिए काफी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि बहुत हद तक संभावनाएं रहती हैं कि मोबाइल फोन गीला होने की वजह से खराब हो जाये। इससे बचने के लिए हम तमाम तरह के जुगाड़ और ट्रिक्स एंड टिप्स अपनाने लगते हैं। लेकिन जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसके परिणाम काफी गंभीर हो सकते है। इसीलिए यहां आज हम आपको उन्हीं कुछ गलतियों के बारे में बताने जो फोन गीला हो जाने के बाद आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

फोन गीला हो जाये तो भूलकर भी न करें ये गलतियां Avoid These Things When Your Mobile Phone Gets Wet Tips in Hindi

कई बार मोबाइल में हमारी ही गलती से पानी चला जाता है या फिर कभी बारिश में भीग जाता है। उसे बचाने के दौरान आपकी छोटी सी लापरवाही आपके फोन के खराब होने से लेकर किसी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसीलिए सतर्क रहें और कुछ जरूरी बात जरूर से ख्याल रखें – 

ड्रायर से न सुखाएं

गीले फोन को कभी ड्रायर से न सुखाएं। क्योंकि ऐसा करने से आपके फोन की बॉडी या डिस्प्ले को नुकसान हो सकता है। ड्रायर की गर्म हवा से फोन के सर्किट भी पिघल सकते हैं, जिसकी वजह फोन तो खराब हो ही जाएगा और किसी तरह की कोई दुर्घटना भी हो सकती है।

ADVERTISEMENT

स्विच ऑफ के बाद तुंरत न करें ऑन

इस बात को तो खास तौर पर ध्यान रखें कि फोन गीला होने के बाद उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें। उसके बाद मोबाइल फोन के किसी भी बटन को मत छेड़ें, खासतौर पर स्विच ऑफ करने के बाद ऑन तो बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि गीले फोन में किसी भी फंक्शन से शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-save-your-wet-mobile-phone-tips-in-hindi

दूसरे डिवाइस से कनेक्ट न करें

फोन गीला होते ही ये डर सताने लगता है कि कहीं इसमें मौजूद कोई डाटा न डिलिट हो जाये। इस वजह हम तुरंत इसे लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट करके डाटा ट्रांसफर करने लगते हैं। लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है। क्योंकि यह आपके फोन और लैपटॉप दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है। गीला फोन दूसरे डिवाइस को भी खराब कर सकता है। इसके अलावा फोन के सर्किट्स शॉर्ट भी हो सकते हैं।

फोन को हिलाएं नहीं

अपने फोन से पानी निकालने के लिए फोन को ज्यादा हिलाने या थपथपाने की भी कोशिश ना करें। इससे पानी फोन के छोटे व अनछुए हिस्सों में भी जा सकता है और नुकसान और भी बढ़ सकता है।

ADVERTISEMENT

यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल न करें

हेडफोन जैक और फोन के यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल तब तक ना करें जब तक फोन पूरी तरह से सूख ना गया हो। क्योंकि इससे जैक के जरिए मोबाइल फोन के अंदर तक नमी पहुंच सकती हैं और इससे फोन के शॉर्ट सर्किट होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसीलिए गीले फोन में किसी भी तरह की डिवाइस कनेक्ट न करें।

ऐसे करें फोन को चेक

फोन अगर पानी में गिर गया है तो उसे जितना जल्दी हो सके, उसे पानी से बाहर निकाल लें। और तुरंत किसी मोटे कपड़े में लपेट दें। जब फोन अच्छी तरह से सुख जाये तब उसे स्विच ऑन करें और चार्जर से कनेक्ट करके देखें कि फोन चार्ज हो रहा है या नहीं। अगर मोबाइल फोन पूरी तरह से सूखने के बावजूद काम नहीं कर रहा है तो आपको नई बैटरी खरीदने पड़ सकती है। और वहीं अगर आपका डिस्प्ले सही से नहीं काम कर रहा है तो आपको जरूरत है कि आप अपने फोन को नजदीकी सर्विस सेंटर ले जाएं।
https://hindi.popxo.com/article/5-harmful-effect-excess-usage-of-mobile-phone-can-impact-on-skin-in-hindi
25 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT
good points logo

good points text