हम में से अधिकतर लोग मनचाही त्वचा न होने का दोष इन चीज़ों पर डालते हैं: genes, तनाव, ज़िंदगी और प्रोडक्टस। और किसे हम दोष नहीं देते हैं? अपने आप को! जी हाँ, जो चीज़ आपके और आपकी मनचाही त्वचा के बीच खड़ी है वो है आपकी कुछ स्किन care गलतियाँ।
1. त्वचा को अच्छे से साफ ना करना
इसका मतलब है कि wipes से कुछ नहीं होता है। कई लेडिज रात को wipes से त्वचा को साफ करती हैं, लेकिन वो ये नहीं जानती कि इससे त्वचा पूरी तरह साफ नहीं होती है और कुछ गंदगी त्वचा पर ही रह जाती है। आप मेकअप निकालने के लिए तो wipes का इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन त्वचा को अच्छे से साफ करने के लिए आपको पानी के साथ cleanser का इस्तेमाल करना चाहिए, खासकर रात में। वैसे आपको सुबह और रात को चेहरे को cleanser से धोना ही चाहिए। अगर आप ऐसा करती हैं तो आपको हफ्ते में एक या दो बार ही exfoliating प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
2. प्रॉडक्ट को सही मात्रा में इस्तेमाल नहीं करना
और ये गलती हमेशा प्रोडक्ट ज़्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने की होती है। अधिकतर लेडिज product को बहुत ज़्यादा मात्रा में इस्तेमाल करती हैं। कम product बेहतर होता है क्योंकि ज़्यादा product त्वचा पर कई तरह की समस्या का कारण बन सकता है। आपको पता नहीं है कि कितना product इस्तेमाल करना चाहिए? Eye क्रीम को चावल के दाने के बराबर मात्रा में लेकर अपनी रिंग फिंगर से लगायें। और बाकी सभी क्रीम को मटर के दाने के जितना इस्तेमाल करें।
3. प्रोडक्टस को सही order में नहीं लगाना
अगर आप कई तरह की क्रीम लगाती हैं तो उन्हें इस order में लगायें: सबसे पहले त्वचा को अच्छे से cleanse करें, फिर eye क्रीम लगायें, उसके बाद सीरम, फिर मॉइस्चराइज़र/hydrator। और अंत में सनस्क्रीन (मिनरल बेस्ड सनस्क्रीन इस्तेमाल करना अच्छा रहता है)
4. सनस्क्रीन को Forehead/हेयरलाइन तक ना लगाना
Pigmentation (धूप की वजह से) की समस्या वाले लोगों में 80% लोगों को ज़्यादा pigmentation forehead पर होता है। और ये इसलिए होता है क्योंकि वो SPF को अपनी ब्रो और हेयरलाइन के आस-पास अच्छे से नहीं लगते हैं। हम गालों पर तो सनस्क्रीन बहुत अच्छे से लगते हैं लेकिन बाकी चेहरे पर इतना ध्यान नहीं देते हैं।
5. प्रॉडक्ट को समय ही नहीं देना
जब भी आप कोई नया product इस्तेमाल करना शुरू करती हैं तो उसका असर आपको 6-12 हफ़्तों में दिखेगा। इसका मतलब ये है कोई भी नतीजा देखने के लिए product को कम से कम 3 महीने का समय दें, उसके बाद ही उसकी जगह नया product इस्तेमाल करें।
Images: Shutterstock
ये स्टोरी POPxo हिंदी के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है।