फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के साथ उनकी हीरोइन रहीं भाग्यश्री अपनी खूबसूरती के चलते लाखों दिलों की धड़कन बन गईं। भले ही उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया लेकिन फैंस के बीच वो अभी तक पॉपुलर हैं। वैसे आपको बता दें कि खूबसूरती के मामले में भाग्यश्री की बेटी अंवतिका दसानी अपनी मां से जरा भी कम नहीं हैं।
अंवतिका ने काफी देर से एक्टिंग डेब्यू किया है। अवंतिका ने इसकी वजह भी बताई है। ‘मिथ्या’ वेब सीरीज में अवंतिका के काम की काफी तारीफ हुई, लेकिन उन्हें समझ में आ गया है कि भाग्यश्री की बेटी होना ही काफी नहीं है। क्योंकि बॉलीवुड में स्टार किड होने के फायदे होते हैं लेकिन सबके साथ ऐसा नहीं होता है। भाग्यश्री की बेटी अवंतिका ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म पर अपना दर्द बयां किया है।
अपने काम से नहीं थी खुश
अवंतिका दासानी ने अपने करियर के बारे में बताते हुए कहा, ”मैं मानती हूं कि एक्टिंग कहीं न कहीं मेरे दिमाग में थी लेकिन मैं सिर्फ फ्लो में चली जा रही थी। मैं अपनी पढ़ाई में काफी मेहनत की, कॉलेज में टॉप किया, हायर स्टडीज के लिए लंदन गई, मुझे स्कॉलरशिप मिली। ईमानदारी से कहूं तो मैं अच्छा कर रही थी लेकिन कहीं न कही जो मैं कर रही थी, उससे खुश नहीं थी। मेरे भाई (अभिमन्यु दासानी) ने मुझे कुछ वर्कशॉप्स करने की सलाह दी और मेरा विश्वास करिए, दूसरे दिन ही मुझे लग गया कि मुझे अब यही करना है।”
नेपोटिज्म पर की बात
अवंतिका ने आगे कहा, ”एक समय पर मैंने खुद को पीछे करने की भी सोची। मैं फिल्मी फैमिली, स्टार किड और नेपोटिज्म को लेकर चलने वाली बहस में पड़ना नहीं चाहती थी। अब जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है कि उन ओपिनियन्स का कोई मतलब ही नहीं था। जब मैं बड़ी हो रही थी तो ऐसी बातों से परेशान हो जाती थी लेकिन अब मैं बहुत खुश हूं कि मैंने खुद को एजुकेशन और वर्क एक्सपीरिएंस से लैस कर लिया है, जो निश्चित रूप से मेरी लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करेगा।”
नाम से काम नहीं मिलता
अवंतिका ने आगे कहा, ”मैं बहुत पहले समझ गई थी मुझे किस तरह से स्ट्रगल से गुजरना पड़ेगा। मेरी मां ने हमे सिखाया है और पर्सनली मैंने अपने भाई के स्ट्रगल और हार्ड वर्क को देखा है, जिसका मुझे एक्सपीरिएंस मिला। हां, कुछ फायदे हैं लेकिन भाग्यश्री की बेटी होने से काम नहीं मिलता, केवल आपकी काबिलियत, कैरेक्टर में फिट होना और मार्केटिंग वैल्यू ही काम दिलाता है।”
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स