एक ज़माना था जब सोशल मीडिया के नाम पर सिर्फ ऑर्कुट हुआ करता था। इस पर लोग अपने दोस्तों से जुड़ा करते थे ठीक वैसे जैसे आज फेसबुक पर जुड़ते हैं। फेसबुक ने आते ही ऑर्कुट को ख़त्म कर दिया क्यूंकि फेसबुक के पास उससे ज्यादा अच्छे फीचर्स थे। यहां आप फेसबुक स्टेटस डालने के साथ अपनी तस्वीरें और एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में शेयर कर सकते हैं। मगर जब इंस्टाग्राम आया तो उसने कहीं न कहीं फेसबुक को पीछे छोड़ दिया। आज फेसबुक लोकप्रिय ज़रूर है लेकिन यंग यूज़र्स ज्यादातर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना ही पसंद करते हैं। इंस्टाग्राम पर जितने ज्यादा आपके फॉलोवर होते हैं आप लोगों के बीच उतने ही लोकप्रिय और फेवरेट होते हैं। इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाता है आपका Instagram Bio in Hindi.
Table of Contents
Instagram attitude shayari in Hindi
हिंदी के बढ़ते चलन को देखकर लोग अपने अकाउंट में हिंदी में बायो डालना अधिक पसंद करते हैं। ऊपर से अगर वो एटीट्यूड से भरे हों तो कहने ही क्या। हम यहां आपके लिए instagram attitude shayari (एटीट्यूड शायरी) से लेकर कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम (attitude caption for instagram in hindi) लेकर आये हैं। उम्मीद है ये आपको एक नज़र में भा जायेंगे।
1- हम अपने अंदाज मे जीते है,ये अपना ज्ञान कही ओर जाके दो।
2- चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं, हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें।
3- पगली तुझको बनाना है अपनी Queen, बस इस King का अब यही है Dream।
4- जलने लगा है जमाना सारा, क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा।
5- क्या मज़ा जीने में, जब तक आग न लगे दुश्मन के सीने में।
6- अगर जिंदगी में शान से जीना है, तो थोड़ा ATTITUDE और स्टाइल दिखाना ही पड़ता है।
7- हमारी शराफत का अंदाज़ा तुम कैसे लगाओगे, हम तो बदला भी बड़ी शराफत से लेते है।
8- हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें, खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।
9- तेरा Attitude मुझे चोट पहुँचायेगा, लेकिन मेरा Attitude तुझे जलाकर राख कर देगा।
10- सिर्फ इज़्ज़त करने का नही. उतारने का भी हुनर है।
11- सुन बेटे, मुझे मारना हो तो छुप कर मारना, क्यूंकि सामने से तो मै हज़ार पर भारी हूँ।
12- जैसा दोगे वैसा ही पाओगे, फ़िर चाहे इज्ज़त हो या धोखा।
13- मेरा Attitude तो मेरी निशानी है, तु बता तुझे कोई परेशानी है।
14- हम एंट्री Late करते है, पर जहाँ भी करते है Great करते है।
15- जीत हो या हार, मुकाबला टक्कर का होना चाहिए।
16- हमें बहुत ख़ुशी मिलती है, जलने वालों को और जलाने में।
17- सिर्फ जंगल छोड़ा है जनाब, शेर तो मैं आज भी हूँ।
18- जवाब देना तो हमें भी आता है,, लेकिन आप इस काबिल नहीं।
19- जमीन पर टिक नही सकते, और बात आसमान की करते है।
20- रानी नहीं है तो क्या हूआ, यह बादशाह आज भी लाखों दिलों पर राज करता है।
21- अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है, जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं।
22- जो इज्ज़त से बात करे उस पे जान वार देता हूँ, जो अकड़ से बात करे उसे बे-मौत मार देता हूँ।
23- कमीनो का बाप हूँ, हरामियो का दादा हूँ, मेरे Dad एक किंग और मैं एक शहजादा हूँ।
24- दहशत बनाओ तो हमारे जैसी, वरना ख़ाली डराना तो कुत्ते भी जानते है।
25- उंगली लोग दूसरों पर उठाते हैं, हमसे भिड़ने का दम खुद में नही, और इल्जाम हमारे Attitude पर लगाते है।
Attitude captions for instagram for boy in Hindi
आजकल के लड़कों में एटीट्यूड कूट-कूट कर भरा होता है। बस वो इसे सही से या फिर यूं कह लें कि सकारात्मक तरीके से प्रेजेंट नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उनके एटीट्यूड की झलक उनके इंस्टाग्राम बायो पर लिखे हुए एटीट्यूड डायलाॅग पर देखने को मिल जाती है। मगर एक attitude caption in hindi लिखने के लिए उन्हें बहुत दिमाग लगाना पड़ता है साथ ही इंटरनेट के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अगर आप भी अपने लिए attitude captions for instagram for boy की तलाश में हैं तो हम यहां आपके लिए एक से बढ़कर एक attitude caption for boys in hindi वो भी इमोजी के साथ लेकर आये हैं।
1- जी 🔥 भर गया है ⏰तो बता दो 👶 हमें !!
इनकार 😡 पसंद है इंतजार 😄 नहीं !!
2- अभी 👉उम्र छोटी है🖖 इसलिए दहशत☝️ कम है !!
थोडा🙋 टाइम रुको,👎 ज़िंदगी जियेंगे🤝!!
शान 👯से और दहशत 👩🦲होगी !!
रॉयल💪 नवाब के 👉 नाम💪 से !!
3- शिकार ✋तो सभी करते🖖 हैं !!
लेकिन👊 नवाबों 🐯 से बेहतर🤑 शिकार कोई नहीं 🤸करता !!
4- 👑हर कहानी😺 का एक 👑किँग होता है !!👑
👑 ओर हर 😻किँग की एक👑 कहानी !!👑
5- सुन🙀 पगली 🤒माना की तू 👉👧🏻लूडो की किंग 👸 है !!
पर हम 😎 भी अब😕 स्टेटस_κiпg😇 के बादशाह🤴 है !!
6- साला🙄 FB पे कोई 🤪अपने आप को😺 किंग👉समझता है !!
तो 🤑कोई अपने 👎आपको एक्का 🤘 !!
अरे ☝️जा के बोल दो 🤣कोई उस किंग 🙀और एक्के 🤲से !!
अब FB पे 😆नवाबों कि एन्ट्री 👹हो चुकी है !!
7- Attitude👎 का अंदाज़ यही🤚 से लगा लो तुम🤏!!
player🤹 बनना चाहते हो🤸 और मै game🤺 changer !!
8- रेगिस्तान 🗿 भी हरे 🌳 हो जाते है !!
जब😜 अपने साथ 😍 अपने भाई 👬 खड़े हो जाते है👆 !!
9- जिंदगी 😄 में आगे 💲 बढते जाओ !!
कुछ 😻 कुत्ते आये तो 😡 कुचलते 🤸जाओ !!
10- मै 😄 कोन हूँ क्या 👶 करता हूँ !!
ये 👌 वक्त आने पर 🤟 बताऊंगा !!
11- Hero वाली☺Style और Gundo✊ वाली 🔫 हरकत !!
अक्सर✌️ हम Waqt⏰ आने पर दिखाते💪 है !!
12- सुन बेटा 👶जहाँ तेरी👉 बदमाशी🔫 चलती है ना !!
😃वहां 🙏तो सिर्फ 👉हमारे दोस्तो👌का नाम 🗣चलता !!
13- लोग 😂कहते है तुम 🥱ATTITUDE बडा 😆दिखाते हो !!
देख 🤟बेटा भगवान कि👆 देन है ऊपर से 🙋राजपूत है छिपाएंगे 🤑 थोडी !!
14- हमको🤑 जंजीरो में कैद 👁️करने का सपना 😄मत देख !!
क्यूंकि 😋हम वो आदमखोर🤲 शेर हैं !!
जिसका👋 भी शिकार 👎करतें हैं !!
उसका😅 जिस्म तो क्या🤣 रूह भी दम तोड़ 😄देती हैं !!
15- जब 👩🦲 अपने बदल 🤑 सकते है !!
तो 😎 किस्मत क्या 🚫 चीज है !!
16- मुझे 😄 परवाह नही 💫 कल की !!
मैं 😎 हर दिन को आखरी 🚫 समझ के जीता 🤑 हूँ !!
17- 👉हम थोड़ी सी🤘 Style क्या मारे💪 दुश्मनों की आँखे 👀 बड़ी हो 😲 गयी !!
अभी 🤔तो Entry 🙋 मारी हैं आगे-आगे ✌️Dekho🔫 होता हैं क्या ❓ !!
18- एक1️⃣ और ईट गिर गई ✊दिवार-ए-ज़िन्दगी 😍से !!
नादान😒 कह रहे है 😂नया साल मुबारक🤣 हो !!
19- लोगो 👵ने हमें सिर्फ 👉काम के लिए ✊इस्तेमाल😒 किया !!
क्यूंकि🤚 उनका काम 💲था और हमारा नाम😎 था !!
20- 🔝पूरे शहर 🌎में नाम 🔫चलता है !!
🔫 फ़ोटो लगे हैं 🔫थाने में !!
शेर 🐆जैसा 😈जिगरा 🔫 चाहिए !!
😎हमको 😯हाथ 😅लगाने में !!
21- 🤟बाकी लड़कों🙎♂️ के नाम Love👎 Letter💌 लिखा ✍जाता है !!
हमारे नाम😏 FIR 👉🔖लिखी जाती है !!
22- नखरे😋 तो सिर्फ मम्मी🤑 पापा उठाते 🥱 है !!
🌎दुनिया वाले ✨तो बस उंगली ✌️उठाते है !!
23- औकात💪 की बात मत 🤦कर पगली !!
हम🧏 तो Autograph🧘 देने के लीए 10-11 🙋आदमी 🙎रखते है !!
24- प्यार👆 से बात करोगे ✋तो प्यार ही पाओगे👋 !!
अगर अकड़ 💪के बात की तो 💞मेरी block list में👁️ नजर आओगे !!
25- आदत🙋 हमारी खराब ✋नहीं !!
बस😅 जिंदगी थोड़ी ✊रॉयल जीते है !!
Attitude status for girl in hindi for instagram in Hindi
लोगों का मानना है कि लड़कियां एटीट्यूड की खान होती हैं। हो भी क्यों न आखिर हम लड़कियां हैं ही सबसे जुदा। हमारी तो हर अदा में एटीट्यूड छिपा होता है। ऐसे में अगर एक लड़की होने के नाते आप अपने लिए शानदार सा attitude status for girl in hindi for instagram तलाश रही हैं तो आपकी सर्च यहीं आकर खत्म होगी। क्योंकि हम लड़कियां सिर्फ Love Quotes in Hindi ही नहीं लिखतीं। आखिर Hindi Attitude Caption for Instagram ही तो हमें ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर बनाने में मदद करता है।
1- CHAM-CHAM करती “CHANDNI”, TIM-TIM करते तारे, ATTITUDE QUEEN की नयी {PIC} आ गयी है…कहा मर गये SARE….
2- माना कि मैं कुछ खास नहीं पर मुझ जैसी किसी में बात नहीं।
3- उसने जाते-जाते बड़े गुरुर से कहा, “बहुत मिलेंगे तुम जैसे”, तो मैंने भी मुस्कुराते हुए पूछ ही लिया, मुझ जैसा ही क्यों चाहिए…।
3- मेरी सोच और मेरी पहचान दोनों ही तेरी औकात से बाहर है 😉😎😉
4- ना block किया था और ना block करेंगे , तुझे तो अपना status और dp दिखा दिखा कर जलाएंगे 😈 😎
5- कभी soft कभी rude, killer मेरा attitude.
6- चश्मा लगाने के दो फायदे है, बंदी खूबसूरत भी लगती है और मासूम भी 😎😍
7- तेरी DP देख कर ज़माना ROOK जाता है पर मेरी DP देखकर ज़माना JOOK जाता HE.
8- अगर तू ATTITUDE DIKHAYEGA ना तो मैं भी भाव NHI दूँगी और अगर CHANCE MAREGA NA तो मैं ध्यान NHI दूँगी.
9- TERE ATTITUDE से ZAMANE वाले JALTE होंगे मगर MERE ATTITUDE पर तो LOG मरते है.
10- MERA स्टाइल, मेरा ATTITUDE, मेरी DIWANGI तेरी औकात से बहार है, जिस दिन तू ये जान जाएगा उस दिन जान से जाएगा 😉😉
11- ना SAJA ना माफ़ी जलने WALO के लिए APNI #SELFIE ही काफी 😌😌
12- OYE सुन RAZZA, जितनी तुने पढाई कर रखी है, उससे ज्यादा तो TERI RANI ने COLLEGE में लड़ाई कर रखी है.
13- PAISE की बात मत कर PAGLE, हम तो INTERNET भी मेन BALENCE पर चलाते है..
14- अगर कोई Ladka मुझे
Purpose करता हैं
उसे मैं Reject करती हूँ
लेकिन उसकी Choice को मैं Salute करती हूँ.
15- इतना मुझे अपना #ATTITUDE ना दिखा जब मैं #School में थी
तब तेरे जैसे लड़को से तो मैं अपना #HOMEWORK करवाती थी.
16- इतना भी Attitude मत दिखाया कर पगले
जैसे रोज Status Change करती हूँ ना
किसी दिन तुझे भी Change कर दूंगी.
17- Line तो तुझ पर Hazaro लड़कियाँ मारती होंगी
लेकिन उस Line का क्या Fayda हैं
जिसमे मेरे प्यार का Current ही ना हो.
18- लड़की को Respect देनी चाहिए
बाकी लाइन तो
Electicity वाले भी देते है.
19- जैसे हो वैसे ही रहो
Original की कीमत
Duplicate से ज्यादा होती है.
20 – अगर मेरी किसी बात का तुम्हे बुरा लगे तो ये सोचकर भूल जाना
कि तुम कौन सा मेरा कुछ बिगाड़ सकते हो.
21- Love Status In Hindi With Attitude: ओए बस कर पगले जितने तेरे जानने Wale hai
उतने तो मेरी आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट पेंडिंग रहती है.
22- मेरा Look किसी Princesses से कम नहीं और जो फालतू मे Attitude दिखाये वो हम नही.
23- हमसे #कोई_शिकायत है तो 😑 लिख कर #Dustbin_मे डाल दो 😏 क्योकि #हम_तो_यूँ_ही_रहेंगे।
24- वो पगला बोलता हैं देख के #DP तेरी, Baby मै #बेचैन हो गया , एक ही झलक में तेरा सबसे बड़ा Fan हो गया…..
25- Attitude तो अपना भी खतरनाक है, जिसे भुला दिया उसे भुला दिया, फिर एक ही शब्द याद रहता है,Wнo Are U?
अगर आपको यहां दिए गए instagram attitude shayari पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।