अथिया शेट्टी और के एल राहुल की केमिस्ट्री और आपसी अंडरस्टैंडिंग हमेशा फैन्स को इम्प्रेस करती है। दोनों सेलेब्स शादी के पहले से ही फैन्स के लिए रिलेशनशिप गोल्स सेट करते रहे हैं। कपल के बीच का स्ट्रांग बॉन्ड लोगों को फिर से दिख रहा है। हाल ही में कपल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें केएल राहुल लंदन के एक स्ट्रिप क्लब में दिख रहे हैं। वीडियो में अथिया शेट्टी भी नजर आ रही हैं। साथ में वीडियो में कुछ एक्जॉटिक डांसर भी डांस करते हुए दिख रही हैं।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर होते ही कई लोगों ने कपल को स्ट्रिप क्लब में जाने के लिए ट्रोल किया था। रेडिट पर जहां एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ये कपल का किस तरह का हनीमून फेज है, ये बहुत वियर्ड है, वहीं कुछ लोग इसे कपल की चॉइस और फ्रीडम बता रहे हैं।

केएल राहुल के स्ट्रिप क्लब जाने की बात को रोकते हुए अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लंदन से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है,”मैं आमतौर पर चुप रहना पसंद करती हूं और प्रतिक्रिया नहीं करती, लेकिन कभी-कभी अपने लिए खड़ा होना महत्वपूर्ण होता है। राहुल, मैं और हमारे दोस्त रेगुलर जगह पर गए थे जैसा कि हर कोई करता है।”
“चीजों को कॉन्टेक्स्ट से बाहर करना बंद करें, और रिपोर्ट करने से पहले अपने तथ्यों की जांच करें। लव एंड पीस।” बता दें केएल राहुल और अथिया शेट्टी इस समय लंदन में हैं। सर्जरी के बाद केएल राहुल इन दिनों ब्रेक पर हैं।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं