अथिया शेट्टी और के एल राहुल अपने रिलेशनशिप को जल्दी ही मैरीटल स्टेटस देने वाले हैं और इस खास इवेंट के लिए दोनों ने नए साल का पहला महीना चुना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अथिया और क्रिकेटर राहुल के घर में शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
अथिया शेट्टी और के एल राहुल अब कुछ समय से साथ हैं और पिछले एक दो साल से इनकी शादी की बातें बार-बार सामने आ रही हैं। अब तक तो इन खबरों को परिवार और खुद दोनों सेलेब्स किसी न किसी अंदाज में मना करते रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों पहले धड़कन फेम एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा था कि उनकी बेटी की शादी जल्दी होगी। सुनील शेट्टी ने बताया कब KL राहुल से शादी करेंगी अथिया शेट्टी
ये भी चर्चाएं थी कि साल 2023 के सबसे टॉक्ड शादियों में से एक अथिया और के एल राहुल की शादी होगी और अब लगता है कि इस कपल के लिए शुभ समय आ ही गया है। ये कपल नए साल के जनवरी महीने में 21 से लेकर 23 जनवरी के बीच शादी करेंगे। अथिया शेट्टी ने अपने ‘फेवरेट’ के एल राहुल के साथ शेयर की Pic
कैसे होगी शादी
ये भी चर्चाएं हैं कि ये कपल साउथ इंडियन तरीके से शादी करेंगा और ये शादी पूरी तरह से बिग फैट इंडियन वेडिंग होगी। शादी के रस्मों में पारंपरिक तरीके से मेहंदी, हल्दी, संगीत सभी कार्यक्रम होंगे।ये भी चर्चा है कि कपल की शादी सुनील शेट्टी और माना शेट्टी के घर जहान से होगी। अथिया शेट्टी और KL Rahul आखिरकार करने वाले हैं शादी, इस वेन्यू पर निभाई जाएंगी रस्में