वेडिंग की आफ्टर पार्टी में PDA मूड में दिखे अथिया और केएल राहुल, दोनों की केमिस्ट्री है अमेजिंग
न्यूली मैरिड कपल अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तस्वीरें और वीडियो एक एक करके सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। हर तस्वीर ये बताती है कि अथिया और राहुल की शादी न सिर्फ किसी ड्रीम वेडिंग जैसी थी, इस शादी में कपल ने खुद खूब एंजॉय भी किया है।

हाल ही में इस कपल की शादी कराने वाले वेडिंग प्लानर ने शादी के बाद हुई पार्टी से एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में अथिया और राहुल एक दूसरे के साथ काफी खुश और रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। अथिया-राहुल की शादी में मिले महंगे तोहफे सुनकर एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर हुई बहस, वायरल हुआ VIDEO
वीडियो में अथिया और केएल राहुल पीडीए मूड में नजर आ रहे हैं और इनका अपने रिलेशनशिप को यूं फ्लॉन्ट करना ये दिखाता है कि दोनों एक दूसरे के साथ को एंजॉय करते हैं।

अथिया ने रेड कलर में फ्लेयर्ड रेड पैंट्स के साथ राउंड कट वर्क वाला नेकलाइन और हेवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला मैचिंग कुर्ती स्टाइल किया है जिसे अनामिका खन्ना ने अथिया के लिए डिजाइन किया था। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट में अपना मंगलसूत्र और साथ में एक एमराल्ड ग्रीन और डायमंड का चोकर सेट भी स्टाइल किया है। चिकनकारी लहंगा, सटल मेकअप और यूनिक कलीरे में अथिया शेट्टी का ब्राइडल लुक है पूरी तरह मिनिमल, जानें ये 5 डीटेल्स
हाल ही में अथिया के भाई अहान शेट्टी ने भी एक्ट्रेस के साथ शादी के बाद की एक फैमिली फोटो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस ने आयवरी और पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहन रखी है और उनका ये स्टाइल उनकी शादी के बाद हुई पार्टी से बिलकुल ही अलग और बेहद ट्रेडीशनल था।