इसमें कोई दोराय नहीं है कि अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के फेस फीचर को शानदार हैं ही लेकिन साथ ही उनकी त्वचा भी बहुत खूबसूरत है। हालांकि, यदि आप अथिया शेट्टी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो आपको ये ज़रूर पता होगा कि अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए वो कितनी मेहनत करती हैं। कई अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह अथिया भी नैचुरल और घरेलू नुस्खों या फिर होममेड फेस मास्क (Home made face mask) का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि अथिया अपनी स्किन को रेडिएंट बनाएं रखने के लिए किस घरेलू नुस्खे (Home Remedies) का इस्तेमाल करती हैं।
अथिया शेट्टी का होममेड फेस मास्क – Athiya Shetty Homemade Face Mask for Radiant Skin in Hindi
एक इंटरव्यू में अथिया शेट्टी ने बताया था कि वह रसोई में मौजूद चीजों का इस्तेमाल अपनी त्वचा की देखभाल के लिए करती हैं और इस वजह से वह होममेड फेस मास्क लगाती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे ये मास्क बना सकती हैं-
आपको चाहिए
– 2 टेबलस्पून होममेड नारियल का दूध
– आधा केला
– 1 टीस्पून शहद
– 2 टेबलस्पून दही
– 1/4 कप पपीता
ऐसे बनाएं मास्क
– एक बाउल में सभी चीजों को लें और चम्मच की मदद से उसे मैश कर लें।
– अब पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
– मास्क को कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए लगाए रखें और फिर धो लें।
– इस फेस मास्क में केले का इस्तेमाल किया गया है, जो विटामिन ए का एक अच्छा स्रोत है और ये आपकी त्वचा को नरिश और मॉइश्चराइज रखता है।
– दही ड्राई स्किन को हील करता है और पिपंल और मुंहासों को दूर रखने में मदद करता है।
– वहीं शहद में नैचुरल एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टी होती हैं, जो स्किन इशू को दूर रखता है। साथ ही शहद आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और उसे ऑयली भी नहीं बनाता।
– पपीता आपकी त्वचा से टैनिंग को हटाता है, मुंहासों से लड़ता है और डार्क सर्कल को दूर रखने में मदद करता है।
अथिया शेट्टी ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह होममेड फेस मास्क के अलावा टमाटर का भी अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करती हैं। टमाटर, एस्ट्रीजेंट का बेहतरीन स्रोत है और जब इसके रस को पानी में डिल्यूट करके आप अपने ओपन पोर्स पर लगाते हैं तो इससे पोर्स श्रिंक हो जाते हैं। इसके अलावा टमाटर, मुंहासे, ब्लेकहेड्स और सीबम को कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं।
एक टमाटर को आधा काट लें और इसका रस निकाल लें और इसमें चीनी मिला लें। अब इसमें 1 टेबलस्पून शहद डालें और अच्छे से मिला लें। अब स्क्रब को अपनी उंगलियों पर लें और चेहरे पर मसाज करें। ध्यान रखें कि ऐसा करते समय आप अपनी त्वचा पर बहुत अधिक प्रेशर ना डालें और इसे सर्कुलर मोशन में लगाएं। इस स्क्रब को लगाने से आपके ब्लेकहेड्स हट जाते हैं और साथ ही त्वचा भी हाइड्रेट होती है।
इसके लिए आप 2 टेबलस्पून दही, 1 टमाटर का गूदा, 1 टीस्पून हल्दी पाउडर और 1 टीस्पून शहद मिला लें। इन्हें अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। मास्क में मौजूद टमाटर का पल्प पोर्स को श्रिंक करने में मदद करता है और टैनिंग को हटाता है और साथ ही त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। साथ ही इसमें मौजूद हल्दी छोटी-छोटी त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करने में मदद करती है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!