अर्शी खान बिग बॉस 11 में नजर आईं थी और उसके बाद हाल ही में बिग बॉस 14 में भी चैलेंजर्स के तौर में शामिल हुईं। उन्हें पिछले सीजन के मुकाबल इस सीजन में काफी पॉप्युलैरिटी मिली। अर्शी खान की फैन फॉलोइंग भी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। यही वजह है कि स्वयंवर के नये सीजन के लिए अर्शी खान को अप्रोच किया गया है।
शो के मेकर्स का कहना है कि अर्शी खान की वजह से ‘बिग बॉस 14’ की टीआरपी को काफी फायदा पहुंचा था और ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि स्वयंवर भी हिट रहेगा।
हमें मिली जानकारी के अनुसार, अर्शी खान के स्वयंवर शो को खुद राहुल महाजन होस्ट करेंगे। इस बार स्वयंवर का नाम फिलहाल ‘आएंगे तेरे सजना’ सीजन 1 विद अर्शी खान (Aayenge Tere Sanja season 1 with Arshi Khan) होने वाला है।
आपको बता दें कि बता दें कि स्वयंवर शो की शुरुआत राखी सावंत से हुई थी। उन्होंने इस शो का नाम ‘राखी का स्वयंवर’ रखा था। इस शो में राखी से शादी करने को लेकर कई प्रतिभागी शामिल हुए थे। राखी का यह शो बेहद पॉपुलर रहा था। राखी के अलावा टेलीविजन पर कई स्वयंवर हो चुके हैं। इनमें से राहुल महाजन, रतन राजपूत और शहनाज गिल का स्वयंवर भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। उम्मीद है कि इस बार अर्शी खान का भी ये रियालिटी शो काफी हिट रहेगा।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!