ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Aayenge Tere Sanja season 1 with Arshi Khan, arshi khan swayamvar

राखी सावंत, रतन और शहनाज के बाद अब अर्शी खान टीवी के स्वंयवर में ढूंढेंगी अपना दूल्हा

बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट्स रियलिटी शो के जरिए अपना स्वयंवर रचा चुके हैं। इस लिस्ट में राखी सावंत, शहनाज गिल, रतन राजपूत और राहुल महाजन सहित कई सितारे शामिल हैं। हालांकि इसमें से किसी ने शादी की और किसी ने बस लाइफपार्टनर को चुना लेकिन शादी नहीं की। वैसे अब जल्द ही इस लिस्ट में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ड्रामा क्वीन अर्शी खान (Arshi Khan) का नाम भी शामिल होने जा रहा है।
दरअसल, अर्शी खान जल्द ही अब एक और रीयालिटी शो में नजर आएंगी जो होगा उनका खुद का स्वंयवर। जी हां, राखी सावंत, राहुल महाजन, रतन राजपूत और शहनाज गिल के स्वयंवर के रियलिटी शो के बाद समय है, एक और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट के स्वंयवर का। हमें पता चला है कि इस बार शादी के लिए अर्शी खान को स्वयंवर सीरीज के मेकर्स ने अप्रोच किया है और वो मान भी गई हैं।

अर्शी खान बिग बॉस 11 में नजर आईं थी और उसके बाद हाल ही में बिग बॉस 14 में भी चैलेंजर्स के तौर में शामिल हुईं। उन्हें पिछले सीजन के मुकाबल इस सीजन में काफी पॉप्युलैरिटी मिली। अर्शी खान की फैन फॉलोइंग भी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। यही वजह है कि स्वयंवर के नये सीजन के लिए अर्शी खान को अप्रोच किया गया है।

https://hindi.popxo.com/article/eijaz-khan-and-pavitra-punia-planning-to-move-in-together-in-hindi-946051

शो के मेकर्स का कहना है कि अर्शी खान की वजह से ‘बिग बॉस 14’ की टीआरपी को काफी फायदा पहुंचा था और ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि स्वयंवर भी हिट रहेगा।

ADVERTISEMENT

हमें मिली जानकारी के अनुसार, अर्शी खान के स्वयंवर शो को खुद राहुल महाजन होस्ट करेंगे। इस बार स्वयंवर का नाम फिलहाल ‘आएंगे तेरे सजना’ सीजन 1 विद अर्शी खान (Aayenge Tere Sanja season 1 with Arshi Khan) होने वाला है।

आपको बता दें कि बता दें कि स्वयंवर शो की शुरुआत राखी सावंत से हुई थी। उन्होंने इस शो का नाम ‘राखी का स्वयंवर’ रखा था। इस शो में राखी से शादी करने को लेकर कई प्रतिभागी शामिल हुए थे। राखी का यह शो बेहद पॉपुलर रहा था। राखी के अलावा टेलीविजन पर कई स्वयंवर हो चुके हैं। इनमें से राहुल महाजन, रतन राजपूत और शहनाज गिल का स्वयंवर भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। उम्मीद है कि इस बार अर्शी खान का भी ये रियालिटी शो काफी हिट रहेगा।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/hina-khan-to-ananya-panday-lakme-fashion-week-celebrities-stunning-looks-in-hindi-946302

POPxo की सलाह :  MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

23 Mar 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT