ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
असुर 2' वेबसीरिज रिलीज डेट, asur season 2 will be released

सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर होगी अरशद वारसी की ‘असुर 2’ वेबसीरिज, जानिए कब होगी रिलीज

पिछले साल बेशक 2020 में फैन्स के सामने कई बेहतरीन वेब सीरीज पेश की गईं, जिनमें से एक थी ‘असुर’। ‘असुर’ वेब सीरीज को फैंस और दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस सीरीज में अरशद वारसी (Arshad Wars) मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस सीरीज के पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब असुर सीजन 2 (Asur 2) जल्द ही आने वाला है। जी हां, इस वेब सीरीज की लोकप्रियता के कारण ही अब असुर 2 लेकर अरशद वारसी फिर से OTT प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाले हैं।
असुर वेबसीरिज के कंटेंट और अरशद वारसी व अन्य कालाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी। दर्शक बहुत समय से असुर सीजन 2 के आने का इंतजार कर रहे थे। दर्शकों की भारी मांग पर हाल ही में असुर 2 को लेकर अपडेट आया है कि ये सीरीज अब नए पार्ट के साथ फैंस के सामने बहुत जल्द ही पेश की जाएगी।

कब होगी रिलीज असुर 2

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले सीजन की सफलता को देखते हुए दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। निर्माता पहले सीजन की तरह ही नए सीजन में भी ढेर सारा सस्पेंस और मिस्ट्री पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि नई सीरीज की शूटिंग भी इसी हफ्ते से शुरू हो जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि ‘असुर 2’ इस साल  के अंत या फिर उससे पहले ही रिलीज हो जायेगी।

https://hindi.popxo.com/article/watch-best-hollywood-movies-in-hindi

सीजन 2 में मिलेगा सस्पेंस का डबल डोज 

बता दें वेब सीरीज ‘असुर’ में अरशद वारसी सीबीआई ऑफिसर धनंजय राजपूत के रोल में नजर आए थे। अरशद ने इस रोल से फैंस पर गहरी छाप छोड़ी थी। वहीं, बरुन सोबती ने एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ की भूमिका निभाई। इसमें एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने भी अहम भूमिका निभाई थी। अब जब नई सीरीज की खबर सामने आई है तो फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इतना तो साफ है कि असुर के सीजन 2 में फैंस को सस्पेंस का डबल डोज मिलेगा।

अगर आपने ‘असुर’ का पहला पार्ट नहीं देखा है तो आपको बता दें कि ‘असुर’ एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें अरशद वारसी के अलावा अभिनेता बरुन सोबती, अमेया वाघ अहम भूमिका में नजर आए थे। इसी सीरीज से अरशद ने अपना ओटीटी डेब्यू किया था। जहां 8 एपिसोड के पहले सीजन की कहानी खत्म होती है वहीं अगले सीजन की शुरुआत होगी। इस सीरिज में आपको हर एपिसोड में चौंका देने वाले राज सामने आयेंगे। अगर आप सस्पेंस और मिस्ट्री कंटेंट लवर हैं तो असुर आपको जरूर पसंद आयेगी।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/anupamaa-actress-rupali-ganguly-share-her-role-and-challenge-experience-in-hindi-956829

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

08 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT