आत्मविश्वास (Confidence) एक प्रकार का गुण है, जो हर कोई पाना चाहता है। ये कुछ ऐसा है, जो आपके जीवन में सफलता लाता है और आपको नकारात्मकता से दूर रखने में मदद करता है। यदि आपके अंदर आत्मविश्वास है तो आप अट्रैक्टिव दिखाई देते हैं और आप खुद के बेस्ट वर्जन में होते हैं। लेकिन कई बार आत्मविश्वास के ऊपर अक्खड़पन हावी हो जाता है जो आपके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। ऐसा होने से लोग आपको पसंद नहीं करेंगे और आप से दूर भागेंगे। आत्मविश्वास और अक्खड़पन (Arrogance) अलग-अलग पोल्स हैं लेकिन दोनों के बीच में बहुत ही पतली सी लाइन होती है। ऐसे में हम यहां दोनों के बीच कुछ अंतर बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आपको पता चल जाएगा कि कब आप आत्मविश्वास और अक्खड़पन की लाइन को पार कर रहे हैं।
अक्खड़पन – Arrogance
किसी भी मनुष्य या फिर इंसान के अंदर अक्खड़पन उस समय दिखाई देता है, जब उसके अंदर कोई छिपी हुई असुरक्षा हो। लोग तब अक्खड़पन के साथ बात करते हैं, जब उन्हें असुरक्षित महसूस होता है। ऐसे में वो खुद को लेकर खुद के टैलेंट को लेकर या फिर अपनी स्किल्स को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं। जब लोग अक्खड़पन से बात करते हैं तो वो अपने दिमाग को एक तरह से बंद कर लेते हैं और सामने वाले की बात बिल्कुल नहीं सुनते हैं।
अक्खड़पन (अभिमानी लोग) वाले लोग बहुत अधिक डींगे मारते हैं। उनको दिखा करने की आदत होती है और इस वजह से वो अपनी किसी भी उपलब्धि के बारे में बात करने से पीछे नहीं हटते हैं।