आपके होने वाले Partner को आपके Parents ने चुना है। शादी से पहले होने वाली कुछ मुलाकातों में आपने उसे जानने की पूरी कोशिश की होगी। आपके मन में अक्सर उसकी चाहत और सपनों को लेकर सवाल आते होंगे। आपको ये तो पता है कि आप उससे क्या चाहती हैं…लेकिन क्या आप जानती हैं कि वो आपसे क्या चाहता है? हम आपको बता रहे हैं कि जो लड़के Arrange Marriage करते हैं अक्सर उनकी क्या उम्मीदें होती हैं अपनी होने वाली पत्नी से…
1. कितनी Importance देती हैं खुद को
आपके Looks को लेकर आपका लाइफ पार्टनर बहुत नहीं सोचता। उसने आपसे शादी की है क्योंकि आप उसे पसंद हैं। वो जिस बात को सबसे अधिक importance देता है वह है आपका खुद को रखने का सलीका। वो शायद आपकी lipstick या Nail paint पर ध्यान न दें लेकिन आपका over-all look उसके लिए जरूर important है। क्योंकि वो आपके लुक में आपकी sincerity को जज करता है।
2. आप उन्हें संभाल पाएंगी या नहीं
पुरुष कितने भी mature क्यों न हों वो अपनी पत्नी में एक ऐसी औरत को देखना चाहते हैं जो उन्हें संभाल सके। शादी के बाद आपके काम करने के तरीकों को वो बहुत notice करते हैं। अगर आप अपने घर को बहुत manage करके रखती हैं और अपने professional काम को लेकर भी बहुत sincere हैं तो उन्हें यकीन हो जाता है कि आप उन्हें भी संभाल ही लेंगी।
3. आप कितनी confident हैं
हमारी society में चीजें तेजी से बदल रही हैं। अब लड़के ऐसी पत्नी की चाहत नहीं रखते जो हर काम उनसे पूछकर करे, अरेंज मैरिज करने वाले लड़के ऐसी पत्नी की चाहत रखते हैं जो खुद भी फैसले ले सके और हर important मुद्दे पर आपके साथ डिस्कस कर सके। दरअसर इस तरीके से वह आपमें एक समझदार और mature साथी की तलाश करते हैं। जो life के हर अहम फैसले में उन्हें guide और support करेगी।
4. आपकी वो बातें
आपका पार्टनर भले ही आपका birthday भूल जाए, anniversary भूल जाए लेकिन पहली मुलाकात में किए आपके वो funny सवाल उसे जरूर याद होंगे…इनको लेकर आपके साथ छेड़छाड़ चलती रहेगी.. इस उम्मीद के साथ कि आप उनके साथ इस पर हंसे न की मुंह बनाकर लड़ना शुरू कर दें!
5. अपने भाई-बहन की तारीफ
ऐसा नहीं है कि आपका पार्टनर सिर्फ अपने भाई बहन के बारे में ही सोचता है और इसलिए उनकी तारीफ सुनना चाहता है…दरअसल इस तरह वो ये जानना चाहता है कि आपने उसके परिवार को पूरी तरह accept कर लिया है या नहीं। जाहिर है अरेंज मैरिज में अभी आप उसको और उसकी फैमिली को समझने की कोशिश कर ही रही हैं लेकिन वो सिर्फ ये महसूस करना चाहता है कि आपको सब अच्छा लग रहा है या नहीं।
6. आपकी Plannings
लाइफ के लेकर आपकी क्या Planning है, आप क्या करना चाहती हैं और अपनी चाहत को पाने के लिए अब तक आपने क्या किया है? दरअसर हर progressive सोच वाले लड़के अपनी पत्नी में life और lifestyle को लेकर एक passion देखना चाहता है। क्योंकि उसके according वो आपके साथ मिलकर अपनी लाइफ प्लान करना चाहता है।
7. Parents के लिए
अगर आपने अपने parents के लिए बहुत कुछ किया है तो आपका पार्टनर उम्मीद करेगा कि उसके parents से भी आप वैसे ही treat करें। ये उम्मीद पूरी करना कोई मुश्किल काम तो नहीं है न!
8. उनकी Dressing
आप उनके कपड़े पहनने के तौर-तरीकों पर comment करें ये शायद उन्हें अच्छा न लगे… लेकिन जब वो washroom से आकर ये देखते हैं कि आपने उनकी वार्डरोब से उनके लिए कपड़े निकालकर सलेक्ट करके रखे हैं, यह बात उन्हें बहुत खुशी देती है। उन्हें लगता है कि आप उन्हें अच्छा देखना और दिखाना चाहती हैं।
Gifs: Tumblr.com/ giphy.com
यह भी पढ़ें: Dear Future Husband, मैं करती हूं तुमसे ये 7 वादे …
यह भी पढ़ें: Dear Future Husband, मैं तुमसे चाहती हूं ये 12 वादे..