अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रियाल ने फैंस को अपनी शानदार प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरों से हैरान कर दिया है। दरअसल, गेब्रियाल ने हाल ही में अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए मेटर्निटी फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर किया है और इन तस्वीरों में गेब्रियाल ग्रीक गॉडेस से कम नहीं लग रही हैं। तस्वीरों में वह अपनी बेबी बंप को क्रेडल करते हुए नजर आ रही हैं। गेब्रियाल द्वारा तस्वीरों को शेयर करने के तुरंत बाद से ही सेलेब्स और फैंस उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कमेंट कर रहे हैं। एमी जैकसन, अमृता अरोड़ा, काजल अग्रवाल और अन्यों ने गेब्रियाल को शुभकामनाएं दी हैं। अर्जुन रामपाल ने भी गर्लफ्रेंड पर प्यार की बरसात की है।
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ने सेकेंड प्रेग्नेंसी की घोषणा की
गेब्रियाल ने शानदार मेटर्निटी फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ”यह रियलिटी है या फिर AI है? तारा ने शोट किया है और क्रिएटिवली डायरेक्ट @stu.dio84 ने किया है और मेकअप @sonamdoesmakeup ने किया है और हेयर @makeupbyvishakha ने किया है, वियरिंग @deme_love_।” गेब्रियाल रस्ट कलर के फ्लॉई गाउन में नजर आ रही हैं और वह इसमें एथरियल लग रही है। पहली तस्वीर में वह साइड वे से पोज करते हुए दिख रही हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह कैमरा के आगे बेबी बंप क्रेडल करते हुए नजर आ रही हैं। अर्जुन ने उनकी इन तस्वीरों पर दिल का इमोजी शेयर किया है और साथ ही ईविल आई का भी इमोजी शेयर किया है।
वहीं दूसरी ओर एमी जैक्सन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ऑह माय लव!! मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं और तुम्हारी खूबसूरत फैमिली के लिए’। अमृता अरोड़ा ने भी कई सारे दिल के इमोजी शेयर किए। दिव्या दत्ता ने लिखा, ‘ये मैं विश करती हूं कि यह सच हो’। सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट ने कमेंट किया, ‘लव यू मॉमी’। वहीं काजल अग्रवाल ने भी गेब्रियल को शुभकामनाएं दी हैं।
अर्जुन रामपाल और गेब्रियाल ने जुलाई 2019 में बेटे एरिक रामपाल का स्वागत किया था। बता दें कि अर्जुन रामपाल की दो बेटियां मायरा और महीका भी हैं। जानकारी के मुताबिक अर्जुन रामपाल और गेब्रियाल 2018 में मिले थे और पिछले साल ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप के 4 साल का जश्न मनाया था।