सिंगर, कंपोजर और एक्टर अर्जुन कानूनगो ने जानीमानी सिंगर और गीतकार मोमिना मुश्तेहसन के साथ एक नया गीत- आया न तू रिलीज किया है। “आया ना तू” नाम के इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग बैंकॉक में हुई है जहां वीडियो के दोनों कलाकारों की भावनात्मकता यानि इमोशंस को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। मिलेनियल पॉप सेंसेशन अर्जुन कानूनगो का मोमिना मुश्तेहसन के साथ रिलीज हुआ नया गीत- आया ना तू खासा लोकप्रिय हो रहा है और पहले सिर्फ दो ही दिनों में इसे 110 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं। खूबसूरत धुन से सजे इस गीत में प्यार से दूर होने के सभी इमोशन शामिल हैं। इस गीत को अर्जुन ने कंपोज किया है और कुणाल वर्मा ने लिखा है।
अर्जुन कानूनगो
कई हिट गीत और ऑनलाइन 2,500 लाख व्यूज़ पाने वाले अर्जुन कानूनगो देश के जानेमाने पॉपस्टार्स में से एक हैं। रैपर बादशाह के साथ उनका पहला गीत- बाकी बातें पाने बाद ने खासी लोकप्रियता बटोरी थी, जिसके बाद अर्जुन कानूनगो को भी प्रसिद्धि मिली थी। नेहा कक्कड़ के साथ उनके पिछले गीत- ला- ला- ला ने भी यू-ट्यूब पर 630 लाख व्यूज पाए हैं।
अब इस खूबसूरत गीत को लेकर भी सोशल मीडिया पर अर्जुन कानूनगो की काफी तारीफ हो रही है। इस पर अर्जुन कानूनगो का कहना है कि बॉलीवुड के इतने प्यार को देखते हुए मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। सलमान भाई से लेकर बॉबी दयोल तक सभी ने इस मौके पर मुझे असीम प्यार और सपोर्ट दिया है। इसी तरह से बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री ने भी इस प्रोजेक्ट यानि इस गीत को लेकर मुझे और मोमिना को बहुत सपोर्ट किया है। यह मेरे लिए बहुत खूबसूरत अनुभव था। हमारी पूरी टीम ने इस गीत को लेकर बहुत मेहनत की है। देखें ये खूबसूरत गीत –
मोमिना मुश्तेहसन
अपने पहले गीत के रिलीज के मौके पर मोमिना मुश्तेहसन ने कहा कि वो अर्जुन की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उन्हें अपने इस गीत में शामिल किया। मोमिना ने अपनी पूरी टीम का शुक्रिया करते हुए कहा कि सभी ने उनका बहुत सपोर्ट किया और बढ़ावा दिया। यह मोमिना का पहला वीडियो था, जिसे उन्होंने काफी एन्जॉय किया।
बॉलीवुड का सपोर्ट
अर्जुन कानूनगो के इस गीत को बॉलीवुड के कई नामी सेलिब्रिटीज़ ने न सिर्फ सपोर्ट किया है, बल्कि अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं। इनमें बॉलीवुड स्टार सलमान खान से लेकर बॉबी दयोल और साकिब सलीम जैसी नामी हस्तियां भी शामिल हैं।
सलमान खान ने दी शुभकामनाएं
बॉलीवुड अभिनाताओं सलमान खान और बॉबी दयोल ने इस गीत के लिए अर्जुन कानूनगो और मोमिना मुश्तेहसन को शुभकामनाएं दी हैं।
साकिब सलीम ने बताया रॉकस्टार
बॉलीवुड की मशहूर हस्ती साकिब सलीम ने इस गीत को देखते हुए अर्जुन कानूनगो को रॉकस्टार बताया है।
मोहित सूरी ने बताया बड़ा कदम
बॉलीवुड एक्टर मोहित सूरी ने इस गीत को देखने के बाद इसे अर्जुन कानूनगो का अगला बड़ा कदम बताया है।
विशाल डडलानी ने कहा हिट
बॉलीवुड हस्ती विशाल डडलानी ने इस गीत को अपने दोनों दोस्तों अर्जुन कानूनगो और मोमिना मुश्तेहसन के लिए हिट बताते हुए कहा है कि उन्हें यह गीत बेहद पसंद आया है और इसकी सफलता के लिए बधाई दी है।
इन्हें भी देखें –
प्यार की धुन : कपल डांस के लिए 10 नये रोमांटिक बॉलीवुड गीत
अमिताभ बच्चन ने चम्पी गीत गाकर लोगों का जीता दिल, देखें कितना मस्त है वीडियो
वायरल वीडियो: रिसेप्शन पार्टी पर सोनम कपूर- आनंद आहूजा समेत बॉलीवुड सितारों की ‘सॉलिड मस्ती’