लगता है कि ये ब्रेकअप का मौसम चल रहा है। हमने पिछले कुछ हफ्तों में पहले ही कुछ स्प्लिट-अप्स के बारे में सुना है और अब एक अन्य बॉलीवुड कपल का नाम इसमें जुड़ गया है। लगभग 18 साल तक शादी के रिश्ते में रहने के बाद अब बॉलीवुड कपल फरदीन खान और नताशा माधवानी ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है।
वैसे तो कपल ने अभी तक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है लेकिन दोनों के एक करीबी सोर्स ने बताया है कि दोनों पिछले एक साल अलग-अलग रह रहे हैं। उन्होंने कहा, ”लगभग एक साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच में परेशानियां आने लगी थीं और जब दोनों परिस्थितियों का सामना नहीं कर पाए तो दोनों ने तय किया कि वो एक दूसरे की भलाई के लिए अलग रहेंगे।”
बता दें कि दोनों के अलग होने की अफवाहें पिछले कुछ वक्त से आ रही हैं। ऐसा तब हुआ था जब फरदीन ने प्यार और डिअटैचमेंट पर जून में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था।
फरदीन और नताशा की शादी की टाइमलाइन

कुछ सालों तक डेट करने के बाद बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान और नताशा माधवानी ने 2005 में शादी की थी। बॉलीवुड की इस ग्रैंड शादी में फिरोज खान के बेटे और मुमताज की बेटी भी शामिल हुई थी। दोनों का साथ में एक बेटा भी है।