एक्टर अरबाज खान ने हाल ही में अपनी मां और हेलन के बीच की बोन्ड के बारे में बात की और साथ ही यह भी बताया कि पिता सलीम खान के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं। दरअसल, दिग्गज लेखक सलीम खान ने जब हेलन से शादी की थी तब वह पहले से ही अरबाज की मां के साथ शादी के रिश्ते में थे। सलीम और सलमा ने कभी अपनी शादी खत्म नहीं की। इतना ही नहीं अब सलमा भी हेलन के साथ एक बहुत ही अच्छा बोन्ड शेयर करती हैं। अरबाज खान ने एक नए इंटरव्यू में तीनों की बोन्डिंग के बारे में खुलकर बात की है।
सलीम ने कभी हेलन को परिवार पर थोपने की कोशिश नहीं की
अरबाज ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि सलीम ने हेलन से शादी जरूर की लेकिन उन्होंने कभी हेलन से उनके परिवार और उनकी मां को रिप्लेस करने की कोशिश नहीं की। अरबाज ने कहा, ”मेरे पिता ने कभी हम पर हेलन आंटी को नहीं थोपा। वह जानते थे कि हमारे लिए हमारी मां की बहुत ही अहम भूमिका है। मेरी जिंदगी में एक अन्य महिला है लेकिन उसका अपना एक स्पेस है। साथ ही उन्होंने ने भी कभी हमें अलग करने की कोशिश नहीं की। वह बस खुश थीं कि उनकी जिंदगी में कोई है जो उनके साथ रहेगा और वह जानती थी कि मेरे पिता का अपना एक परिवार है, पत्नी है और बच्चे हैं और उन्होंने कभी उसमें दखल देने की कोशिश नहीं की।”
अब तीनों को कोई अलग नहीं कर सकता
अरबाज ने यह भी बताया कि वक्त के साथ उनके बीच की चीजें ठीक हो गई हैं। एक्टर ने कहा, ”मेरी मां के लिए शुरुआत में इस परिस्थिति का सामना कर पाना काफी मुश्किल हो गया था। हालांकि, जो भी कारण थे वो चाहते थे कि चीजें चलती रहें, फिर चाहे बच्चे हों या फिर ये परिस्थिति। उन्हें लगा कि ठीक है ये हुआ है लेकिन उन्हें लगा कि मुझे इस इंसान के साथ रहना है या फिर मेरे पिता को लगा कि मुझे इस महिला के साथ रहना है। उनकी अपनी स्ट्रगल थीं जो हमने बचपन में देखी हैं लेकिन उन्होंने उसका सामना किया और आज वो जुदा नहीं हो सकते हैं।”
बता दें कि सलीम और सलमा के चार बच्चे हैं – सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और बेटी अल्वीरा अग्नीहोत्री। सलीम और हेलन ने बेटी अर्पीता को गोद लिया था। परिवार अक्सर ही त्योहारों और सदस्यों के जन्मदिन के मौकों पर साथ में लंच या फिर डिनर पार्टीज में साथ में नजर आता रहता है।