सर्दियों में सूप पीना सबको अच्छा लगता है और घर में बनाए गए सूप हैल्दी भी होते हैं। इसीलिए हम यहां आपको बता रहे हैं सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार की रेसिपी- एप्पल- पम्पकिन सूप।
दो लोगों के लिए
कुकिंग टाइम- 10 मिनट
बनाने का समय – 10 मिनट
सामग्री
ऑलिव ऑयल : 1 चम्मच
लहसुन कटा हुआ: 1 चम्मच
अदरक कटा हुआ :1 चम्मच
प्याज़ कटा हुआ :1 बड़ा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर : 1 चम्मच
हल्दी पाउडर : 1 चम्मच
धनिया पाउडर : 1 चम्मच
नमक : स्वादानुसार
काली मिर्च कुटी हुई : स्वादानुसार
एप्पल कटा हुआ : 1 कप
पम्पकिन कटा हुआ :1 कप
ओटमील : 1-2 बड़ा चम्मच
गार्निश करने के लिए
सेलरी कटी हुई :2 बड़ा चम्मच
पारमेज़न चीज़ : स्वादानुसार
काली मिर्च कुटी हुई : स्वादानुसार
चीज़ : स्वादानुसार
ऑलिव ऑयल : जरूरत के अनुसार
देगी मिर्च : एक चुटकी
गार्लिक ब्रेड : जरूरत के अनुसार
बनाने की विधि
इसे भी पढ़ें-
सर्दी की रेसिपी – पाइनेप्पल रसम विद मसाला मिनी मफिन
इसे भी देखें-