ADVERTISEMENT
बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने हाल ही में पत्नी आकृति खुराना (Akriti Khurana) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनकी पत्नी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं और इसी तस्वीर के साथ अपारशक्ति खुराना ने फैंस के साथ अपने पिता बनने की जानकारी शेयर की है।
अपारशक्ति खुराना ने मोनोक्रोम तस्वीर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी पत्नी के बेबी बंप (Baby bump) को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनकी पत्नी स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपारशक्ति खुराना ने लिखा, लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया तो हमने सोचा कि फैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं।
अपारशक्ति द्वारा इस पोस्ट को शेयर किए जाने के बाद से ही इंडस्ट्री के कई सितारे जोड़े को बधाई दे रहे हैं। एकता कौल ने कमेंट करते हुए लिखा, अरे वाह… बधाई। वहीं कार्तिक, श्रेया धनवंतरी और प्रियांक शर्मा ने भी दोनों को मुबारकबाद दी।
सनी सिंह ने भी दोनों को बधाई देते हुए लिखा, दुम दोनों को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। वहीं इशिता राज ने लिखा, शुभकामनाएं अपार, बहुत ही खुशी की बात है। अपारशक्ति खुराना ने भी लगभग सभी के कमेंट का रिप्लाई किया है।
वहीं, अपारशक्ति की पत्नी आकृति ने भी सेम तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, हम भी इस बेबी बूमर जनरेशन में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
गौरतलब है कि अपारशक्ति खुराना लास्ट टाइम, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने आमिर खान के साथ दंगल, वरुण और आलिया के सात बद्रीनाथ की दुल्हनिया आदि फिल्मों में भी काम किया है। बता दें कि अपारशक्ति खुराना, आयुष्मान खुराना के भाई हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
04 Jun 2021
ADVERTISEMENT